पाकिस्तान की एक और शर्मनाक हरकत, भारत-पाक मैच से पहले विज्ञापन में किया अभिनंदन का 'इस्तेमाल', उड़ाया मजाक

वर्ल्ड कप 2019 में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच से पहले पाकिस्तान ने एक विज्ञापन के माध्यम से विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान और टीम इंडिया का मजाक उड़ाने की कोशिश की है। ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऐड के लिए पाकिस्तान की काफी आलोचना हो रही है। इस विज्ञापन में वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के लुक में एक पाकिस्तानी मॉडल क्रिकेट पर बात करता दिख रहा है। पाकिस्तानी मीडिया वर्ल्ड कप 2019 के लिहाज से इस विज्ञापन को अच्छे से भुना भी रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि उन्होंने किस तरह अभिनंदन को पकड़ा था और वीडियो शूट किया था। ये वीडियो 33 सेकेंड का है, जिसमें अभिनंदन बने शख्स से टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन और टॉस जीतने पर टीम की रणनीति के बारे में पूछा जाता है। विज्ञापन में दिख रहे मॉडल को अभिनंदन का लुक दिया गया है। उसने विंग कमांडर जैसी मूंछे भी लगा रखी हैं। कस्टडी के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने जिस अंदाज में पाकिस्तानी आर्मी के सवालों का जवाब दिया था, ये मॉडल भी उसी अंदाज में बोल रहा है।

जवाब नहीं मिलने पर उसे जाने को कहा जाता है, लेकिन तभी उसे रोककर कहा जाता है, 'एक सेकेंड रुको, कप कहां ले जा रहे हो।' वीडियो जैज टीवी द्वारा रिलीज किया गया है।

पाकिस्तान अभी तक वर्ल्ड कु में भारत को हरा नहीं पाया है। भारत ने 1992, 1996, 1999, 2003, 2011 और 2015 में पाकिस्तान को छह बार हराया है।

बता दें कि पाकिस्तान के एफ-16 विमान को 27 फरवरी को मार गिराने के बाद अभिनंदन का मिग-21 प्लेन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में क्रैश हो गया था। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन का एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें उन्हें चाय पीते हुए दिखाया गया था।