सत्ता के लिए गठबंधन करती है बीजेपी : दिग्विजय सिंह

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर मचे दंगल के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम प्रधानमंत्री जी से प्रार्थना करते हैं, बुनियादी तौर पर जो देश में बेरोजगारी बढ़ रही है उस पर ध्यान दें। बैंकों की हालत बिगड़ रही है उस पर तो ध्यान दें। अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है। दिग्विजय सिंह ने कहा अगर प्रधानमंत्री से देश में बढ़ती बेरोजगारी और बिगड़ती अर्थव्यवस्था के बारे में पूछते है तो वह आतंकवाद और पाकिस्तान की बात करते हैं। दिग्विजय ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्रीजी से हमारी यही प्रार्थना है कि अर्थव्यवस्था संभालें, बैंकों की हालत ठीक करें। वही इसके साथ-साथ दिग्विजय सिंह ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के मुद्दे को लेकर शिवसेना औऱ बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता लोलुपता ऐसे गठबंधन करा देती, है जहां दिल नहीं मिलते सत्ता के लिए इकट्ठे हो जाते हैं। कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी का गठबंधन भी ऐसा ही था। बीजेपी ने सारे पीडीपी नेताओं को जेल में डाल दिया, शिवसेना और भाजपा का गठबंधन भी सत्ता के लिए था, कोई विचारधारा के लिए नहीं अब बात 50-50 की हो रही है। वहीं विधानपरिषद के गठन को लेकर दिग्विजय ने कहा कि इससे उन लोगों को फायदा मिलेगा जो चुनाव नही लड़ सकते, साथ ही समाज के कई वर्गों को भी मौका मिलेगा।

शिवसेना जुटा सकती है दो तिहाई बहुमत

वही आज शिवसेना नेता संजय राउत ने भी तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि लिखकर ले लीजिए, मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। संजय राउत ने कहा कि जिनके पास बहुमत नहीं है, वह सरकार बनाने की ना सोचें। बीजेपी की ओर से कैबिनेट पद के ऑफर पर उन्होंने कहा कि हम लोग कोई ट्रेडर नहीं हैं। संजय राउत ने कहा कि शिवसेना दो तिहाई बहुमत जुटा सकती है।