देवेंद्र फडणवीस ने 'रिटायरमेंट' के दावे को किया खारिज, 2029 में भी नेतृत्व करेंगे PM Modi

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत द्वारा यह दावा किए जाने के कुछ ही क्षण बाद कि आरएसएस सितंबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी का चयन करने वाला है, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को इन दावों को खारिज कर दिया और कहा कि मोदी 2029 के लोकसभा चुनावों के बाद भी शीर्ष पद पर बने रहेंगे।

संजय राउत पर उनकी मुगल मानसिकता को लेकर हमला करते हुए फडणवीस ने कहा, भारतीय संस्कृति में, जब तक बड़े लोग मौजूद हैं, तब तक छोटे लोग इस तरह से नहीं सोचते। यह मुगल संस्कृति है।

फडणवीस दिन में राउत के बयान का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पीएम मोदी के आरएसएस मुख्यालय जाने के पीछे असली कारण आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को अपने सेवानिवृत्ति की सूचना देना था।

फडणवीस ने आगे कहा, मोदी जी हमारे नेता हैं और वह भविष्य में भी काम करते रहेंगे। हर कोई मोदी जी को 2029 में भी प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है। हम ऐसे मामलों पर चर्चा करने के लायक नहीं हैं।

राउत ने दावा किया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से पीएम मोदी ने आरएसएस मुख्यालय का दौरा नहीं किया है। उन्होंने कहा, सितंबर में रिटायरमेंट का आवेदन लिखने के लिए शायद वह आरएसएस के मुख्यालय गए हों।

राउत ने संवाददाताओं से कहा कि संघ परिवार ने आखिरकार प्रधानमंत्री मोदी से आगे देखने का फैसला कर लिया है, जहां तक मेरी समझ है, पूरा संघ परिवार देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है, प्रधानमंत्री मोदी का समय समाप्त हो गया है...

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी रविवार को नागपुर में आरएसएस मुख्यालय का दौरा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए। यह ऐसे समय में हुआ है जब भाजपा नेतृत्व पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान संबंधों में आई खटास के बाद अपने वैचारिक अभिभावक के साथ अपने संबंधों को फिर से जीवंत करने की कोशिश कर रहा है। पार्टी हरियाणा, महाराष्ट्र और नई दिल्ली में शानदार नतीजे देने के लिए हाथ से हाथ मिलाकर काम कर रही है।