कोटा : कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रोन कैमरे से निगरानी कर गांव को घेरा

पुलिस अवैध और नकली शराब के खिलाफ लगातार कारवाई कर रही हैं।इस कड़ी में पुलिस के 350 जवानों ने गांव को घेर आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा और कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। संयुक्त टीम ने सुबह 5 बजे शहर से 15 किलोमीटर दूर कमल का कुआं में छापामारा। गांव को घेर कर अवैध शराब बनाने की भट्टियों को तोड़ा। इस दौरान टीम ने हजारों लीटर कच्ची शराब को भी नष्ट किया। अचानक हुई कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया। शराब बनाने वाले लोग मौके से फरार हो गए।

कार्रवाई में लगभग 350 पुलिस अफसर-जवान और आबकारी विभाग के 3 दर्जन अफसर और जवान शामिल रहे। इनमें दो एडिशनल एसपी, शहर की सीओ, सहित 15 थानाधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा के लिहाज से जाब्ते में वज्र वाहन, वाटर केनन भी शामिल थे। लगभग 5 घंटे चली कार्रवाई में पुलिस जवानों ने गांव को चारो तरफ से घेरकर घर-घर की तलाशी ली। अवैध शराब के कट्टे व केन बरामद की। शराब बनाने की भट्ठियां तोड़ी। कार्रवाई के दौरान ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई।

मौके पर शहर के वृताधिकारी,15 थानाधिकारी, थाने से 15-15 हेड कॉन्स्टेबल/कॉन्स्टेबल, पुलिस लाइन से 80 हेड कॉस्टेबल/कॉन्स्टेबल, 30 महिला कॉन्स्टेबल,1 प्लाटून आरएसी,आबकारी विभाग के तीन दर्जन अधिकारी-जवान समेत 350 अधिकारी-जवान शामिल रहे। 5 सेक्टर में बांटा। आबकारी अधिकारी की अगुवाई में 5 टीम बनाई गई। 9 भट्टियों को तोड़ा गया,4500 लीटर वॉश नष्ट की। 55 लीटर हथकथ शराब जप्त की गई।अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट में 3 मामले दर्ज किए।