REET परीक्षा रद्द नहीं की जाए इसलिए किया छात्रों ने प्रदर्शन, कहा- मुश्किल से हुई परीक्षा, षड्यंत्र में शामिल लोगों के खिलाफ करें कारवाई

राजस्थांन में रीट पेपर लीक का मुद्दा गहराता जा रहा हैं जिसकी जांच SOG कर रही हैं और अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। ऐसे में कई छात्रों द्वारा पेपर रद्द करने को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा हैं, लेकिन इसके उलट कुछ छात्रों का समूह ऐसा भी हैं जो नहीं चाहता हैं कि परीक्षा रद्द हो। इसको लेकर आज सोमवार को धौलपुर में प्रदर्शन भी देखने को मिला जहां शहर के गांधी पार्क में छात्र जमा हुए और प्रदर्शन कर रीट की परीक्षा रद्द नहीं करने की मांग की। छात्रों ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि लंबे समय बाद रीट की परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा के दौरान नकल में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए परीक्षा को यथावत रखा जाना चाहिए।

गांधी पार्क में प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से रीट की परीक्षा को रद्द करने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है, जो अनुचित है। कुछ लोग परीक्षा रद्द कराने के लिए छात्रों को भ्रमित कर रहे हैं। जो लोग परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, उन्हें राजस्थान की एसओजी पर विश्वास रखना चाहिए। छात्रों ने बताया कि जिस जगह पर पेपर आउट होने की बात कही जा रही है, वहां से कुछ लोगों को एसओजी ने पकड़ा है। छात्रों ने कहा कि 32 हजार पदों के लिए 25 लाख छात्रों ने रीट की परीक्षा दी थी। 6 बार रद्द होने के बाद मुश्किल से यह परीक्षा आयोजित हुई है। अब यह परीक्षा रद्द होने से हजारों छात्रों का भविष्य संकट में आ जाएगा।