दिल्‍ली में एयर क्वालिटी लगातार 5वें दिन 'बहुत खराब' कैटेगरी में, AQI 362 रहा

दिल्ली में प्रदूषण का कहर लगातार जारी है। दिल्ली में लगातार पांचवें दिन हवा की गुणवत्ता बहुत खराब कैटेगरी में है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज 362 है। बुधवार को AQI 372 था। वायु प्रदूषण के चलते दिल्‍ली सरकार ने सरकार ने अगले आदेश तक स्कूल तथा अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रखने और आवश्यक सेवाओं के अलावा, बाहर से आने वाले वाहनों के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए बुधवार को उपायों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में 21 नवंबर तक 100% वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया गया है। कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन के काम को 21 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है और स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दे दिया है।

गोपाल राय ने पत्रकारों को बताया कि प्रदूषण रोकने के लिए सरकार ने कुछ कदम उठाने का फैसला लिया है।

- दिल्ली में स्कूल-कालेज, इंस्टीट्यूट, ट्रेनिंग सेंटर और लाइब्रेरी आदि अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

- सार्वजनिक परिवहन का बेड़ा बढ़ाने के लिए सरकार एक हजार निजी सीएनजी बसें किराये पर लेगी। ये कदम उठाए गए
-सरकार एक हजार निजी सीएनजी बसें किराये पर लेकर सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देगी-दिल्ली में निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध और दिल्ली सरकार के विभागों में वर्क फ्राम होम 21 नवंबर तक जारी रहेगा।

-आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, बाहर से आने वाले ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी
- मेट्रो और डीटीसी में यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति देने पर पुनर्विचार करने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को पत्र लिखा
- 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल चालित गाडि़यों को सड़क पर उतरने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी

- दिल्ली में चिह्नित 13 हाटस्पाट पर फायर ब्रिगेड की मशीनों से पानी का छिड़काव किया जाएगा

- दिल्ली में गैस के अलावा प्रदूषित ईधन से कोई इंडस्ट्री चलती पाई गई, तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी

- सड़कों पर ट्रैफिक जाम से मुक्ति और यातायात के निर्बाध आवागमन के लिए ट्रैफिक पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स बनाकर निगरानी की जाएगी

- रेड लाइट आन, गाड़ी आफ अभियान को 15 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। 19 नवंबर से इस अभियान का दूसरा चरण शुरू होगा।

हरियाणा के 4 जिलों में ऑड-इवन फॉर्मूले की तैयारी

हवा की गुणवत्ता ठीक रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा सरकार ने बुधवार को कुछ सख्त फैसले लिए है। हरियाणा के 4 जिलों में किसी भी समय ऑड-इवन (शम-विषम) सिस्टम लागू हो सकता है। इसके अलावा NCR में शामिल 14 जिलों में सख्ती बरतने यानि वर्क फ्रॉम होम के अलावा स्कूल और शिक्षण संस्थानों को 21 नवंबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। गुरुग्राम में पहुंचे CM मनोहर लाल ने बताया कि पॉल्यूशन को लेकर गुरुग्राम कमिश्वर, डीसी और कुछ इंजीनियर को शामिल कर एक कमेटी बनाई गई है, जो इस मसले पर अपना सुझाव देगी।

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) फरीदाबाद में 350, गाजियाबाद में 368, ग्रेटर नोएडा में 358, गुरुग्राम में 354 और नोएडा में 369 रहा और वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही।

AQI को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।