दिल्ली में यह सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। इससे पहले गुरुवार सबसे ठंडा दिन था। कल दिल्ली में पारा लुढ़क कर 2.2 डिग्री तक पहुंच गया था, जो शिमला समेत कई हिल स्टेशनों से भी कम था। कल दिल्ली का न्यूनतम तापमान डलहौजी (4.9 डिग्री सेल्सियस), धर्मशाला (5.2 डिग्री), कांगड़ा (3.2 डिग्री), शिमला (3.7 डिग्री), देहरादून (4.6 डिग्री), मसूरी (4.4 डिग्री) और नैनीताल (6.2 डिग्री) से कम रहा। दिल्ली के लोधी रोड, आयानगर और रिज के मौसम केंद्रों ने न्यूनतम तापमान क्रमश: 2.8 डिग्री सेल्सियस, 2.2 डिग्री और 2.8 डिग्री दर्ज किया।
मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल दिल्ली वालों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली। हालांकि नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 8 जनवरी से एक बार फिर तापमान में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जो ठंड से कुछ हद तक राहत दिलाएगी। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 7 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियसरह सकता है और 8 जनवरी से अगले कुछ दिन तक तापमान 7 से 9 डिग्री रह सकता है। साथ ही कोहरे से भी राहत मिलने की संभावना है।