31 मई से Unlock होगी दिल्ली, केजरीवाल ने कहा- धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जायेगा

सोमवार से दिल्ली धीरे-धीरे अनलॉक होगी और इसके तहत फिलहाल एक सप्ताह के लिए निर्माण कार्य व फैक्ट्री गतिविधियों काे खोला जा रहा है। बता दे, दिल्ली में कोरोना के मामले अब कम हो रहे है। ऐसे में आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की अहम बैठक सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान लोगों से अपील की है कि जरुरी नहीं हो तो घरों से न निकलें। उन्होंने कहा कि दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की मेहनत का नतीजा है कि संक्रमण कम हुआ है। एक तरह कोरोना काे कम करना है। सोमवार को सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन है, जिसके बाद धीरे-धीरे दिल्ली अनलॉक को ओर बढ़ेगी।

अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर कम हुई है। इसमें दिल्ली की जनता का बड़ा योगदान है। जनता ने पूरा सहयोग दिया है।

अरविंद केजीरवाल ने कहा कि एलजी साहब के साथ दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक हुई। इसके बाद एक सप्ताह के लिए निर्माण कार्य व फैक्ट्री गतिविधियों काे एक सप्ताह के लिए खोला जा रहा है। हमें कोराेना से संबंधित नियमों का पूरा पालन करना है। क्योंकि हालात खराब हुए तो हमें फिर से लॉकडाउन न लगाना पड़े। लॉकडाउन काेई अच्छी चीज नहीं है, मगर मजबूरी में लगाना पड़ा है। ऐसे में ध्यान रखना है कि जब तक बहुत जरूरी न हाे, घर से न निकलें।

बता दे, राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 1.53 % हो गई है, जो पिछले 64 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 24 मार्च को संक्रमण दर 1.52% थी। संक्रमण कम होने से 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 66 दिन में सबसे कम कोरोना के 1,072 नए मामले आए हैं। पिछले 24 घंटे में 117 मरीजों की मौत हुई, जो पिछले दिनों के मुकाबले कम है। बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 14,22,549 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं रिकवरी 13,82,359 लोगों की हुई है।