Unlock-6: दिल्ली में शर्तों के साथ खुलेंगे स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स; सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज अभी रहेंगे बंद

दिल्ली सरकार ने रविवार को अनलॉक-6 की गाइडलाइन जारी कर दी है। अनलॉक-6 में बिना दर्शकों के स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोलने की मंजूरी दे दी गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आदेश में कहा कि स्टेडियम और खेल परिसरों को खोलने के दौरान कोविड-19 से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और अन्य दिशा निर्देंशों के साथ कोविड से बचाव के नियमों का सख्ती से अनुपालन करना होगा। हालांकि सिनेमा घर, थिएटर, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्कूल-कॉलेज खोले जाने पर अभी भी रोक रहेगी। सामाजिक/राजनीतिक जमावड़े भी नहीं हो सकेंगे। इससे पहले दिल्ली में जिम और योग सेंटर खोलने की मंजूरी दी गई थी।

दिल्ली में अब इनको छूट

- स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स।
- योगा सेंटर और जिम 50% क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे।
- शादियों में 50 लोग मौजूद रह सकेंगे।
- सरकारी ऑफिस, ऑटोनोमस बॉडी, पीएसयू और कॉर्पोरेशन को 100% स्टाफ के साथ खोला जा सकेगा।
- प्राइवेट ऑफिस 50% स्टाफ के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जा सकते हैं।
- दुकानें, रेसिडेंस कॉम्प्लेक्स, राशन स्टोर सुबह 10 से रात 8 बजे तक खोले जा सकेंगे।
- अनुमति प्राप्त साप्ताहिक बाजार 50% क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं।

इन पर रहेगी पाबंदी

- स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, ट्रेनिंग सेंटर, कोचिंग इंस्टीट्यूट
- सामाजिक, राजनीतिक, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम
- स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, ऑडिटोरियम, असेंबली
86 मरीज मिले

दिल्ली में शनिवार को 86 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 106 लोग ठीक हुए और 5 की मौत हो गई। अब तक 14.34 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 14.08 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 24,988 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां 1,016 मरीजों का इलाज चल रहा है।