सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला, कल से सभी स्कूल बंद

प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली के सभी स्कूल कल यानी शुक्रवार से से बंद कर दिये जाएंगे। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि प्रदूषण से बिगड़ते हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। स्कूल कब से खुलेंगे फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है।

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को लेकर गुरुवार, 02 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। बदतर होती हवा और मौजूदा हालात पर शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार पर सख्ती बरती। इस सुनवाई के बाद दिल्ली सरकार ने कल, यानी शुक्रवार 03 दिसंबर 2021 से ही राजधानी के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया है।

कोर्ट में क्या हुआ?

वायु प्रदूषण पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने दिल्ली सरकार से कहा, ‘आपने कहा था कि स्कूल बंद हैं। लेकिन स्कूल बंद नहीं हैं। छोटे बच्चों को सुबह के कोहरे में स्कूल जाना पड़ रहा है। कोई सम्मान नहीं है? आज का अखबार देखिए। बच्चे जा रहे हैं। मैं ऐसे बच्चों को जानता हूं जो स्कूल जा रहे हैं। हमें आपको सबकुछ बताने की जरूरत नहीं है। हम आपका सम्मान करते हैं। बड़ों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा मिल रही है, और बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है।'

गौरतलब है कि दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता में आज भी सुधार नहीं हुआ है। गुरुवार को भी दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' कैटेगरी में है। लोधी रोड इलाके में AQI 339 दर्ज हुआ। हवा में धुंध जमी हुई है। लोगों को यातायात में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।