गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ : आरोपियों को कोर्ट से मिली जमानत

दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया था। उनको आज साकेत कोर्ट ने 10 हजार रुपए की बेल राशी पर जमानत दे दी है। इससे पहले गिरफ्तारी के बाद इन आरोपियों को 14 दिनों के लिए न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। इन सभी पर कॉलेज में हुए कार्यक्रम के दौरान वहां की छात्राओं के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ का आरोप लगा था।

इस पूरे मामले में गार्गी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रमिला कुमार ने दावा किया है कि सब कुछ ठीक है। प्रिंसिपल का कहना है कि पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है। सीसीटीवी (CCTV) कैमरे भी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सीज कर दिए हैं। इस मामले की जांच चल रही है। उनका कहना है कि कॉलेज प्रशासन की प्रदर्शनकारी छात्राओं से बातचीत हो चुकी है। हालाकि, बुधवार सुबह करीब 11 बजे कॉलेज के हालात कुछ और ही थे। छात्राएं घटना के विरोध में नारेबाजी कर रहीं थी।

डीसीपी ठाकुर ने बताया था कि हौजखास पुलिस थाने में दर्ज कराए गए मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है। ये एनसीआर की सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज के छात्र हैं। इस मामले में 11 से ज्यादा टीमें काम कर रही हैं। जो भी टेक्निकल डीटेल्स उपलब्ध हैं, उन्हें देखा जा रहा है। पुलिस की टीम संदिग्धों की पहचान के लिए एनसीआर के अलग-अलग शहरों में जा रही हैं। सीसीटीवी से पता चलता है कि ये सभी कॉलेज में जबरदस्ती घुसे और कॉलेज के गेट को तोड़ डाला।

इस घटना के बाद डीयू प्रशासन ने यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज प्रिंसिपल को परामर्श जारी किया था। इसमें कॉलेज प्रशासन को छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की गई थी।