दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज के 13 छात्र और 2 स्टाफ मेंबर्स कोरोना संक्रमित

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज के 13 छात्र और 2 स्टाफ मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद कॉलेज परिसर में नियमों को सख्त कर दिया गया है। दरअसल, कॉलेज के छात्रों का एक ग्रुप डलहौजी ट्रिप पर गया था। उनके लौटने के बाद उनमें से कुछ छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। कॉलेज के एक कर्मचारी ने बताया कि 40 छात्रों का एक ग्रुप, जिनमें से 25 छात्र हॉस्टल के थे, 31 मार्च को डलहौजी ट्रिप से वापस लौटा था, जिनमें से कुछ छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल जॉन के वर्गीज ने बताया कि कॉलेज के डीन ने कोविड प्रोटोकॉल्स को सख्ती से लागू करने के साथ आइसोलेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की हैं हॉस्टलर्स को अपने रूम के दरवाजे पर खाना उपलब्ध कराया जाएगा, और इसके बाद कोई ऑर्डर या डिलीवरी नहीं दी जाएगी।

दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर

दिल्ली में शुक्रवार को 3,594 नए केस आए। 2,084 मरीज ठीक हुए और 14 संक्रमितों की मौत हुई। यहां अब तक 6.68 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, 6.45 लाख ठीक हुए हैं और 11,050 ने जान गंवाई है। अभी 11,994 का इलाज चल रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कोविड-19 को लेकर बुलाई गई बैठक में कहा कि पहले के मुकाबले कोरोना वायरस ज्यादा खतरनाक नहीं है। दिल्ली में मौत के आंकड़े और मरीजों के ICU में पहुंचने की संख्या पहले के मुकाबले कम हुई है। बढ़ते कोरोना केस के बाद भी फिलहाल दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। यदि ऐसी स्थिति बनती भी है तो पहले दिल्ली के लोगों से सलाह ली जाएगी। केजरीवाल ने कहा दिल्ली में कोरोना वायरस की चौथी लहर चल रही है।