इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिहार के मधेपुरा, सदर से राजद विधायक चंद्र शेखर को गिरफ्तार कर लिया गया। वह अपने साथ अवैध तरीके से दस जिंदा कारतूस लेकर जा रहे थे। घटना 20 फरवरी की है। सामानों की चेकिंग के दौरान मामला पकड़ में आया। जिसके बाद उन्हें उड़ान भरने से रोक दिया गया। विधायक कारतूस क्यों ले जा रहे थे, कैसे प्राप्त किए, इन सबकी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी।
भारतीय उड्डयन सुरक्षा प्रावधानों के मुताबिक किसी भी तरह के विस्फोटक, हथियार, बारूद आदि सामानों को साथ लेकर यात्रा करने की यात्रियों को अनुमति नहीं होती है। इसके बावजूद राजद विधायक चंद्र शेखर ने यह दुस्साहस किया। सूत्र बता रहे हैं कि उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं में भी कार्रवाई की गई है।