दिल्ली में पाकिस्तान के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा, स्पेशल सेल ने 2 आतंकियों समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

दिल्ली में पाकिस्तान की बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी का संबंध आईएसआई और अंडरवर्ल्ड से बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन में से दो की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई हिया। इन सभी के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुए हैं।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के DCP प्रमोद कुशवाह ने बताया कि इसके लिए मल्टी स्टेट ऑपरेशन चलाया गया था। इस ऑपरेशन के दौरान दोनों आतंकियों के अलावा 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस तरह कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इन्हें दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से पकड़ा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पकड़े गए दोनों आतंकियों में एक का नाम ओसामा और दूसरे का जीशान है।

मिली जानकारी के अनुसार ये सभी आतंकी देश के अलग अलग शहरों में बड़ी साजिश रच रहे थे और आने वाले समय में दहशत फैलाने का बड़ा प्लान तैयार था। साथ ही देश के कई बड़े और नामचीन लोगों को भी ये लोग अपना निशाना बनाने वाले थे।

आतंकियों से पूछताछ में सामने आया है कि यह लोग देश के अलग-अलग शहरों में विस्फोट करने के और दहशत फैलाने के साथ ही कई नामचीन लोगों को भी अपना निशाना बनाना चाहते थे। बताया जा रहा है कि जिन दो पाकिस्तान से ट्रेन्ड आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है उनका सीधा संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से है। वहीं इनको अंडरवर्ल्ड का भी समर्थन मिल रहा था।