दिल्ली: 18 फरवरी से शुरू होगी नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किया है कि नर्सरी और अन्य क्लासेज के लिए एडमिशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक आने वाले एकेडमिक सेशन के लिए एडमिशन की प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगी। शिक्षा निदेशालय ने एडमिशन की प्रक्रिया पर काम करना शुरू कर दिया है। एडमिशन के लिए पैरेंट्स 18 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे। पहली लिस्ट से रिक्त सीटों के लिए दूसरी एडमिशन लिस्ट 25 मार्च को जारी की जाएगी। राजधानी के निजी स्कूलों में नर्सरी कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया 31 मार्च 2021 तक पूरी कर ली जानी है। इसके बाद 1 अप्रैल 2021 नये शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षाओं का आयोजन किया जाना है। दिल्ली में सभी प्राइवेट स्कूलों को 15 फरवरी तक शिक्षा विभाग के साथ एडमिशन से संबंधित सारी डिटेल को जमा कराने को कहा गया है। आपको बता दे, इस साल प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन पूरी तरह से ऑनलाइन की जाएगी जबकि सरकारी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड्स में की जाएगी।

दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने भी ट्वीट कर दी जानकारी

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर भी जानकारी दी कि दिल्ली सरकार ने नर्सरी दाखिले के लिए समय सारिणी का एलान कर दिया है। सभी बच्चों और अभिभावकों को मेरी शुभकामनाएं।

एडमिशन की प्रोसेस के दौरान पैरेंट्स अपने बच्चों को केजी या पहली कक्षा के साथ साथ नर्सरी में भी एनरोल कर सकते हैं। पूरे दिल्ली में करीब 1700 स्कूल एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू करेंगे। नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 4 साल और केजी में एडमिशन के लिए कम से कम उम्र 5 साल होनी चाहिए।

महत्त्वपूर्ण तिथियां

- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरुआत- 18 फरवरी, 2021
- अप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख- 4 मार्च, 2021
- एडमिशन की पहली लिस्ट की रिलीज की तारीख- 20 मार्च, 2021
- एडमिशन की दूसरी लिस्ट रिलीज होने की तारीख- 25 मार्च, 2021
- एडमिशन की प्रक्रिया की आखिरी तारीख- 31 मार्च, 2021
- कक्षाएं शुरू होनी की तारीख- 1 अप्रैल, 2021

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल एडमिशन की प्रक्रिया में देरी हो गई है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने दिसंबर में कहा था कि इस साल नर्सरी दाखिला प्रक्रिया को शुरू न किया जाए क्योंकि बीते नौ महीने से कोविड के चलते स्कूल बंद थे और आगे भी जब तक वैक्सीन न आए बंद ही रहने वाले थे।

आपको बता दे, हर साल दिल्ली में नर्सरी क्लासेज के लिए एडमिशन की प्रक्रिया की शुरूआत नवंबर- दिसंबर में होती है और जनवरी तक एडमिशन पूरा कर लिया जाता है।