दिल्ली में आज आए 5500 नए मामले, केजरीवाल सरकार ने किया साफ - नहीं लगेगा टोटल लॉकडाउन

दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 5481 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ सक्रिय मामले 14,889 हो गए है। राज्य में अब संक्रमण दर 8.37% पर पहुंच गई है। इस जानलेवा वायरस से 3 मौत भी हुई हैं। यहां अब तक कोरोना से कुल 25,113 मौतें हो चुकी हैं। कोरोना डेथ रेट 1.72% बनी हुई है। वहीं, 1575 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य के अस्पतालों में अस्पतालों में 531 मरीज भर्ती भी हैं। बता दे, इससे पहले सोमवार को 4011 केस रिपोर्ट हुए थे और पॉजिटिविटी दर 4.63% और साथ ही एक मौत हुई थी।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में 5481 नए मामले दर्ज हुए जो करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हैं। इससे पहले 16 मई को कोविड के 6456 केस सामने आए थे। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 8.37% तक पहुंच गई है जो पिछले सात माह में सबसे ज्यादा दर्ज हुई संक्रमण दर है। इससे पूर्व 17 मई को संक्रमण दर 8.41 दर्ज की गई थी। वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 14,889 तक पहुंच गई है, जो भी 7 महीने में सबसे ज्यादा है। बता दें कि 27 मई को सक्रिय मरीजों का यह आंकड़ा 16,378 था।

24 घंटे में सामने आए 5481 मामलों को मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में अब तक का कुल आंकड़ा 14,63,701 हो चुका है। उधर, इतने ही समय में डिस्चार्ज हुए 1575 मरीजों को मिलाकर यह आंकड़ा 14,23,699 हो गया है। इसके अलावा, 24 घंटे में हुए 65,487 टेस्ट हुए हैं जिनमें RTPCR टेस्ट 50,461 और एंटीजन टेस्ट की संख्या 15,026 है। कोविड काल में यहां अब तक कुल 3,29,98,171 टेस्ट किए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने दोटूक लहजे में कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन के मसले पर पैनिक करने की जरूरत नहीं है। सभी कंस्ट्रक्शन वर्क चलते रहेंगे, मज़दूरों को घबराने की ज़रूरत नहीं। आपको बता दें कि मंगलवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया। बैठक में कहा गया कि दिल्ली सरकार के जितने भी ऑफिस हैं, उनमें से जरूरी ऑफिस को छोड़कर बाकी वर्क फ्रोम होम कर दिया गया है। प्राईवेट ऑफिस में 50% अटेंडेंस के साथ काम होगा। दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बस में सिटिंग कोविड-19 प्रोटोकोल के साथ लागूं होंगी। हर व्यक्ति के लिए मास्क लगाना जरूरी होगा।