दिल्ली में एक प्राइमरी स्कूल की टीचर ने 5वीं क्लास की बच्ची को पहले कैंची से मारा फिर पहली मंजिल से फेंक दिया। इसमें बच्ची के सिर में चोट आई, जिसका इलाज हिंदूराव अस्पताल में चल रहा है।डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। आरोपी टीचर का नाम गीता देशवाल है। पुलिस ने टीचर को हिरासत में ले लिया है। गवाहों के बयान के आधार पर टीचर के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज कर किया है।मीडिया रिपोर्ट्स में इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बयान सामने आए हैं। एक ने कहा कि यह टीचर पहले भी स्टूडेंट्स से मारपीट कर चुकी है, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।
डीबीजी रोड थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बच्ची को टीचर ने फर्स्ट फ्लोर से फेंक दिया है। इस जानकारी के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची। पुलिस को मौके से पता चला कि फिल्मिस्तान के मॉडल बस्ती प्राथमिक विद्यालय की 5वीं क्लास की छात्रा को गीता देशवाल नाम की टीचर ने फर्स्ट फ्लोर से फेंक दिया। इससे पहले टीचर ने उसकी पिटाई भी की थी।घायल बच्ची के सिर में चोट आई है और उसे इलाज के लिए बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची ने क्या कहा?
पीड़ित बच्ची ने अस्पताल में बताया कि टीचर ने पहले कैंची से उसे मारा। उसके साथ बच्ची ने आगे रोते हुए बताया कि टीचर उसके बाल भी काट रही थी। जब पीड़िता से पूछा गया कि आपको छत से भी फेंका था क्या? तो उसने रोते हुए हां कहा। पीड़िता ने बताया कि क्लास में उसने कोई बदमाशी नहीं थी।