दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का सोमवार को तिहाड़ जेल में पहला दिन था। मनीष तिहाड़ की जेल नंबर-1 में रह रहे हैं। वहीं उनके साथी सत्येंद्र जैन तिहाड़ की जेल नंबर 7 में हैं। दोनों जेलों के बीच की दूरी करीब आधा किलोमीटर है। मनीष सिसोदिया को इस दौरान उनको 3 नए कंबल, 1 नई बेडशीट और रात को सोने के लिए कपड़े दिए गए। तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा कि जेल नंबर 1 तिहाड़ परिसर में सबसे पुरानी है। बता दे, सिसोदिया को सोमवार को दोपहर के बाद जेल ले जाया गया था। एक अधिकारी ने बताया, 'जेल में जाने से पहले मनीष सिसोदिया को मेडिकल टेस्ट किया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें स्वस्थ बताया और फिर उनकी रिपोर्ट जेल अधीक्षक को भेजी गई।'
अधिकारी ने बताया, 'चूंकि मनीष सिसोदिया एक अंडरट्रायल कैदी हैं, इसलिए वह अपनी सुविधा और जरूरतों के अनुसार व्यक्तिगत कपड़े पहन सकते हैं। जेल मैनुअल में इसकी अनुमति है। पहली रात के लिए उन्हें जेल से अतिरिक्त कपड़े मुहैया कराए जाएंगे। वह चाहे तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।'
एक अधिकारी ने कहा, 'हमने एक साबुन, एक बेडशीट, तीन कंबल और अन्य जरूरी चीजें भी भेजी हैं।'
अधिकारियों ने कहा कि लगभग 6:30-7:30 बजे, सिसोदिया को रात के खाने के लिए ले जाया गया, जहां उन्होंने रोटी, चावल, दाल और आलू-मटर की सब्जी खाई। जेल आने के दौरान, वह कोई सामान नहीं ले गए थे। जेल अधिकारियों ने कहा कि उनका परिवार या दोस्त बाद में उनके निजी कपड़े और सामान लेकर आएंगे।
सोमवार को अदालत में, विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने सिसोदिया के भगवद गीता की एक प्रति, उनका चश्मा, एक डायरी और एक कलम ले जाने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया था। न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक से विपश्यना (ध्यान कक्ष) में रखे जाने के उनके अनुरोध पर विचार करने को भी कहा था। बता दें कि सोमवार को कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए मनीष सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।