सरकार नहीं मानी तो 40 लाख ट्रैक्टरों के साथ निकालेंगे रैली : राकेश टिकैत

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 70वां दिन है। आंदोलन को मजबूत करने के लिए किसान लगातार दिल्ली पहुंच रहे हैं। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच दूरियां और बढ़ती ही जा रही हैं। दिल्ली में सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए किए गए भारी-भरकम सुरक्षा इंतजामों की खबरों के बीच किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि सरकार को अक्टूबर तक का समय देने के लिए किसान तैयार हैं। अगर सरकार ने तब भी बात नहीं मानी तो देशव्यापी ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान 40 लाख ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालेंगे। भाकियू नेता ने साफ तौर पर कहा कि सरकार को किसानों की मांग मान लेनी चाहिए।

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच दूरियां और बढ़ती ही जा रही हैं। किसान संगठनों ने मंगलवार को ऐलान किया है कि वे 6 फरवरी को नेशनल और स्टेट हाईवेज को जाम करेंगे। भारतीय किसान मोर्चा (आर) के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जाम किया जाएगा। दिल्ली में सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए किए गए भारी-भरकम सुरक्षा इंतजामों की खबरों के बीच किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है। गाजीपुर बॉर्डर पर लाखों किसानों के साथ आंदोलन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सरकार से मांग की है कि वह किसानों की बात मान ले।

विपक्षी दलों के बड़े नेता मिले किसानों से

इससे पहले मंगलवार को किसानों से मुलाकात करने देश के अलग-अलग राज्यों के विपक्षी दलों के बड़े नेता पहुंचे। दिन में जहां शिवसेना के संजय राउत गाजीपुर बॉर्डर पर आकर किसानों से मिले, वहीं देर शाम झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने भी राकेश टिकैत से मुलाकात की। इस मौके पर पत्रलेख ने कहा कि किसानों के आंदोलन को समर्थन देने वह गाजीपुर बॉर्डर पर आए हैं।

उधर, हरियाणा के जींद जिले के कंडेला गांव में आज किसान महापंचायत बुलाई गई है। इसमें 50 हजार लोगों के जुटने का अनुमान है। किसान नेता राकेश टिकैत भी जींद की महापंचायत में शामिल होंगे।

आंदोलन स्थल पर इंटरनेट पर लगी है रोक

इंटरनेट पर रोक से किसानों की परेशानी में और इजाफा हुआ है। वे बाहरी दुनिया से कटा हुआ महसूस कर रहे हैं। पंजाब के अमृतसर के पलविंदर सिंह ने कहा, ' सरकार ने इंटनेट प्रतिबंधित कर दिया और कंक्रीट के डिवाइडर से सडक़ों को बंद कर दिया ताकि लोगों को प्रदर्शन के बारे में जानकारी न मिले और वे यहां न आएं।'