दिल्ली सरकार ने किया वैक्सिनेशन ऑन व्हील्स योजना का उद्घाटन, श्रमिकों के घर पहुंच लगाएंगे कोरोना टीका

कोरोना का कहर अभी तक खत्म नहीं हुआ हैं और इसकी तीसरी लहर की आशंका बनी हुई हैं। ऐसे में जितना जल्दी हो सकें उतना ज्यादा वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने अच्छी पहल के तहत वैक्सिनेशन ऑन व्हील्स योजना का उद्घाटन किया जिसमें श्रमिकों के घर-घर पहुंच उन्हें कोरोना टीका लगाया जाएगा। सरकार के ध्यान में यह बात आई है कि स्मार्ट फोन न होने के कारण अनेक लोग वैक्सीन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं। कई श्रमिक काम से छुट्टी न मिलने के कारण भी वैक्सीन लेने नहीं पहुंच पा रहे थे, इसलिए बिना रजिस्ट्रेशन के उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए यह तरीका तैयार किया गया।

इसके अंतर्गत वैक्सीन के वाहन सभी सुविधाओं के साथ सज्जित होकर श्रमिकों के घर-घर पहुचेंगे और उन्हें कोरोना वैक्सीन लगाएंगे। शुरूआती दौर में इसमें हर दिन 150 लोगों को बिना अपॉइंटमेंट दिए वैक्सीन लगाई जाएगी। अनुभव बेहतर रहने पर इस संख्या को आगे बढ़ाया जाएगा।

इस योजना का उद्घाटन करते हुए दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि केजरीवाल सरकार का लक्ष्य है कि कतार में खड़े आखिरी व्यक्ति को भी वैक्सीन की पूरी खुराक मिलनी चाहिए। क्योंकि हर व्यक्ति के सुरक्षित हुए बिना कोरोना को हराना मुश्किल है। चड्ढा ने कहा कि सभी श्रमिकों को वैक्सीन लगाने की यह योजना इसी सोच का हिस्सा है। दिल्ली के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाना सरकार की प्राथमिकता में है और हम जल्द से जल्द पूरी दिल्ली को वैक्सीन देने में सफल रहेंगे।