दिल्ली में बढ़ता कोरोना / BJP सांसद गौतम गंभीर ने केजरीवाल सरकार को दिए ये 5 सुझाव

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने केजरीवाल सरकार को संक्रमण को रोकने के लिए पांच सुझाव दिए है इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल सरकार पर हमला भी बोला है। गौतम गंभीर ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार कोरोना के मामले में पारदर्शिता नहीं दिखा रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल सरकार ने 6 साल में हेल्थ इंफ्रास्टक्चर पर काम नहीं किया। तीन महीने में पूरा हेल्थ सिस्टम चरमरा गया। सरकार महामारी के दौर में विज्ञापन दे रही है, जबकि हर एक पैसा लोगों के सेवा के लिए जाना चाहिए। मोहल्ला क्लिनिक पर अब कोई बात नहीं कर रहा है। सरकार एक हॉस्पिटल तो बना सकती थी।

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि चार महीने से प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना इलाज के खर्च को रेगुलेट क्यों नहीं किया है। दिल्ली की स्थिति चिंताजनक है। कोरोना संक्रमण के रफ्तार से पता चलता है कि दिल्ली के हालात ठीक नहीं है। दिल्ली सरकार को पारदर्शिता लानी चाहिए।

गौतम गंभीर दिए पांच सुझाव

- टेस्टिंग करानी जरूरी है, इसलिए तेजी से लोगों की टेस्टिंग कराई जानी चाहिए।

- एमसीडी के अस्पतालों को कोविड हॉस्पिटल में तब्दील कीजिए। यह अधिकार सिर्फ दिल्ली सरकार के पास है, ऐसे में इस पर तुरंत अमल करने की जरूरत है।

- प्राइवेट हॉस्पिटल के रेट को रेगुलेट करनी की जरूरत है। इससे लोग अपना इलाज प्राइवेट अस्पताल में भी करा पाएंगे और सरकारी अस्पतालों पर बोझ कम होगा।

- जो भी हॉस्पिटल माफिया की तरह काम कर रहे हैं, उन पर एफआईआर दर्ज कराइए।

- आरडब्लूए या सोसॉयटी के अध्यक्षों के साथ मीटिंग कीजिए। उनके खाली कम्युनिटी हॉल में ऑक्सीजन-बेड की सुविधा दीजिए, जिससे असिम्टोमेटिक मरीजों को वहां इलाज हो पाए।