Delhi: टिकरी कलां के बाजार में लगी भीषण आग, 43 दमकल मौके पर पहुंची

दिल्ली में बड़ा हादसा हो गया है। मुंडका थाना क्षेत्र स्थित टीकरी कलां पीवीसी मार्केट में रविवार रात अचानक आग लग गई। आग पर काबू कर लिए अग्निशमन विभाग की ओर से एक के बाद एक दमकल की 43 गाड़ियां भेजी गई हैं। करीब 100 अग्निशमन कर्मी आग पर काबू का प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली अग्निशमन के अनुसार फिलहाल किसी भी तरह की जान हानि की कोई सूचना नहीं है लेकिन आग से बड़ा नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग एक गोदाम में लगी जिसके बाद ये तेजी से फैली और इसने विकराल रूप ले लिया। ये गोदाम एक खुले इलाके में बना हुआ था। आग इतनी भीषण थी कि इसे कई किलोमीटर दूर से भी धुंएं और लपटों को देखा जा सकता था। आग लगने के साथ ही इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया और स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि पौने नौ बजे आग लगने की सूचना मिली। तत्काल मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे में किसी भी तरह की जान हानि की कोई सूचना नहीं है लेकिन फिर भी ये अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे के चलते लाखों का नुकसान हो गया है। पुलिस और अग्निशमन दल आग लगने के कारणों का भी पता लगा रहे हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।