दिल्‍ली : DGHS बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद

दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में एक इमारत में शुक्रवार दोपहर बाद भीषण आग लग गई। आग दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) की इमारत में लगी है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 22 गाड़‍ियां मौके पर मौजूद हैं। इतना ही नहीं आग की लपटों को देखते हुए 60 फायर ब्रिगेड कर्मियों को भी घटनास्‍थल पर भेजा गया है। फिलहाल आग पर नियंत्रण पाने की कोशिशें चल रही हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में काफी महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज भी जलकर राख हो सकते हैं। आग किन वजहों से लगी, इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है। वही दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें दोपहर 1:30 बजे मिली थी। जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए 22 दमकल गाड़ियों को मौके के लिए रवाना कर दिया था।