दिल्ली में घटते कोरोना के साथ 1% से कम रही पॉजिटिविटी रेट, आज मिले सिर्फ 623 नए मरीज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामले अब लगातार कम होते जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 623 नए कोरोना (Corona) केस आए हैं। वहीं, 62 मरीजों की मौत भी हुई। 1423 मरीज डिस्चार्ज हुए है। आपको बता दे, इससे पहले सोमवार को 648 कोरोना मरीज मिले थे वहीं, 1,622 लोग ठीक भी हुए।

दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 1% के नीचे आ गया है। दिल्ली में अब संक्रमण दर घटकर 0.88% हो गई है। 18 मार्च के बाद से ये सबसे कम आंकड़ा है। कोरोना डेथ रेट 1.7% हो गई है। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 10,178 हो गई है। होम आइसोलेशन में 4888 मरीज हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 0.71% हो गई है। रिकवरी दर बढ़कर 97.58% हो गया है। अब तक कुल 14.26 लाख कोरोना केस सामने आए हैं जिनमें से 13.92 लाख मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता हासिल की है। 24 घंटे में हुए 70,813 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है। कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 18,843 हो गई है।