Corona Update: दिल्ली में लग सकता है नाइट कर्फ्यू, केजरीवाल सरकार जल्द लेगी फैसला

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना की चौथी लहर का सामना कर रही है। दिल्ली में सोमवार को 3,548 नए केस आए। 2,936 मरीज ठीक हुए और 15 संक्रमितों की मौत हुई। यहां अब तक 6.79 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, 6.54 लाख ठीक हुए हैं और 11 हजार 96 ने जान गंवाई है। अभी 14 हजार 579 का इलाज चल रहा है। बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार अब नाइट कर्फ्यू लगाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि नाइट कर्फ्यू लगाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। इस पर विस्तार से बातचीत चल रही है। साथ ही कर्फ्यू के समय पर भी विचार किया जा रहा है। नाइट कर्फ्यू का समय रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक का हो सकता है।

दिल्ली में संक्रमण दर 5% को पार कर गया है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 5% से नीचे का पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर माना जाता है, लेकिन दिल्ली में अब 5% से ज्यादा है पॉजिटिविटी रेट है। एक दिसंबर के बाद पहली बार 5% के पार हुआ पॉजिटिविटी रेट। पिछले 24 घंटे में दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 5.54% रहा, 1 दिसंबर को 6.85% था। दिल्ली में रिकवरी रेट 96.22% हो गई है।

दिल्ली में सोमवार को कुल 81,545 लोगों को कोरोना वैक्सीन की टीका लगा। पहली डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या 70,935 रही, जिनमें से 23,266 लाभार्थी 60 साल से ऊपर के थे और 46,676 लाभार्थी साल 45 से 59 के बीच के रहे। कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने पहुंचे लाभार्थियों की संख्या 10,610 रही।

अब 24 घंटे चलेगा कोरोना टीकाकरण

इस बीच दिल्ली में वैक्सीनेशन में तेज़ी लाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक, सरकारी टीकाकरण केंद्रों में से एक तिहाई केंद्रों पर अब रात 9:00 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक भी वैक्सीन लगाई जा सकेगी। यानि इन सेंटर पर वैक्सीनेशन का काम 24 घंटे चलेगा। अभी तक सभी सरकारी केंद्रों पर 12 घंटे (सुबह 9:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक) ही टीके लगाए जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक ट्वीट भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘दिल्ली में अब आप किसी भी वक्त कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। पात्र लोग आगे आएं और वैक्सीन जरूर लगवाएं। दिल्ली में हम सुविधाओं की कोई कमी नहीं होने देंगे।’

24 घंटे में मिले 96 हजार से ज्यादा मरीज

वहीं, पूरे देश की बात करे तो बीते 24 घंटे में 96,563 नए कोरोना मरीज मिले, 50,095 ठीक हुए और 445 ने जान गंवाई। इसके साथ ही एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 7.84 लाख हो गई है। देश में अब तक करीब 1.27 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1.17 करोड़ ठीक हुए हैं और 1.65 लाख ने जान गंवाई है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं। राज्यों में कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल की शाम साढ़े 6 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग करेंगे। इस दौरान कोरोना के हालात की समीक्षा की जाएगी।