दिल्‍ली के विकास के लिए केजरीवाल ने मांगा मोदीजी का आशीर्वाद

रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली के विकास के लिए वह मोदीजी का आशीर्वाद चाहते हैं। साथ ही कहा कि वह केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं और वह सबके साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।

अरविंद केजरीवाल ने फ्री की सरकार वाले बयान पर विपक्ष को घेरते हुए कहा कि मुझ पर लानत है अगर मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं और अगर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से फीस लूं। अस्पताल में इलाज करने आए बीमारों से दवाइयों का पैसा लूं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि मैं सब कुछ फ्री करता जा रहा हूं। दोस्तों इस दुनिया के अंदर जो भी अनमोल चीजें हैं, भगवान ने फ्री बनाई हैं। मां जब अपने बच्चों को प्यार करती है तो वह फ्री होता है। बाप जब अपने बच्चों को पालने के लिए रोटी नहीं खाता तो बाप की तपस्या फ्री होती है।

केजरीवाल ने कहा कि आज आपके बेटे ने तीसरी बार शपथ ली है। यह मेरी जीत नहीं है। यह आपकी और एक-एक दिल्ली वाले की जाती है। एक-एक मां, बहन, युवा, स्टूडेंट और परिवार की जीत है। पिछले 5 सालों में हमारी यही कोशिश रही है कि एक-एक दिल्ली वाले की जिंदगी में खुशहाली ला सकें। हमारी कोशिश रही कि किस तरह दिल्ली का खूब तेजी के साथ विकास हो। अगले 5 साल भी हमारी यही कोशिश जारी रहेगी। सब लोग अपने गांव में फोन करके कह देना हमारा बेटा सीएम बन गया अब चिंता की बात नहीं है।

अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को साथ लेकर चलने का आश्वासन देते हुए कहा कि अभी चुनाव हुए कुछ लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया। कुछ लोगों ने बीजेपी को वोट दिया। कुछ लोगों ने कांग्रेस और अन्य को वोट दिया। आज जब मैंने सीएम पद की शपथ ली है मैं सबका मुख्यमंत्री हूं। मैं आप, बीजेपी, कांग्रेस और दूसरी पार्टी वालों का भी मुख्यमंत्री हूं। पिछले पांच साल मैंने किसी के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया। मैंने किसी का काम यह कहकर नहीं रोका कि तुम दूसरी पार्टी के हो। मैंने सबके काम किया।