DC Vs RR : राजस्थान ने टॉस जीतकर दिल्ली को दिया बल्लेबाजी का मौका, ललित यादव करेंगे डेब्यू

इंडियन प्रीमियर लीग का सातवां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होने जा रहा हैं जिसमें राजस्थान ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी का मौका दिया हैं। यह IPL में पहली बार कप्तानी कर रहे दो युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच पहला मुकाबला है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान ऋषभ पंत के नेतृत्व में शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को सात विकेट से हराया लेकिन रॉयल्स को सोमवार रात बड़े स्कोर वाले करीबी मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ चार रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। दोनों टीम में 2-2 बदलाव किए गए। तो आइये जानते हैं क्या हैं आज की टीम।

दोनों टीम में विदेशी खिलाड़ी

दिल्ली की प्लेइंग-11 में कप्तान पंत ने विदेशी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, कगिसो रबाडा और टॉम करन को शामिल किया। वहीं, संजू ने राजस्थान की टीम में डेविड मिलर, जोस बटलर, क्रिस मॉरिस और मुस्ताफिजुर रहमान को मौका दिया।

दिल्ली कैपिटल्स टीम

दिल्ली की टीम ने इस मुकाबले के लिए दो अहम बदलाव किए हैं। टीम में स्टार तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की वापसी हुई हैं, उन्हें शिमरॉन हेटमेयर की जगह टीम में शामिल किया गया है जबकि ललित यादव को अमित मिश्रा की जगह मौका मिला है।

टीम एकादश

ऋषभ पंत, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अंजिक्य रहाणे, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, टॉम करन, क्रिस वोक्स, कागिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान

राजस्थान रॉयल्स टीम

राजस्थान की टीम में भी दो बड़े बदलाव हुए हैं। बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में डेविड मिलर को शामिल किया गया है जबकि श्रेयस गोपाल की जगह पर जयदेव उनादकट को मौका मिला है।

टीम एकादश

संजू सैमसन, जॉस बटलर, मनन वोहरा, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, मुस्तफ़िजुर रहमान, चेतन साकरिया