IPL 2021 : दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, कोरोना संक्रमित हुए तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्ट्जे

आईपीएल का टूर्नामेंट जारी हैं जिसकी शुरुआत से पहले कुछ खिलाड़ी और स्टाफ सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। लेकिन अब आईपीएल की शुरुआत के बाद भी यहां कोरोना ने एंट्री मारी हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में कोरोना ने सेंध मारी हैं। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्ट्जे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया हैं। यह दक्षिण अफ्रीकाई पेसर पिछले मंगलवार को ही मुंबई पहुंचे हैं और सात दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में थे। इसी वजह से पहला मैच नहीं खेल पाए थे।

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में व्यस्त रहने के बाद एनरिच नॉर्ट्जे और कागिसो रबाडा पांच अप्रैल को भारत के लिए उड़ान भरते हैं। दोनों खिलाड़ी 6 तारीख को मुंबई में टीम के साथ जुड़े। सूत्रों के मुताबिक 12 अप्रैल को आई रिपोर्ट में नॉर्ट्जे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि रबाडा की रिपोर्ट निगेटिव है। उम्मीद जताई जा रही थी कि कल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई में होने वाले मुकाबले में एनरिच टीम के साथ जुड़ेंगे, लेकिन अब यह इंतजार लंबा होगा।

आईपीएल 2021 में एनरिच चौथे क्रिकेटर हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले नितीश राणा, अक्षर पटेल, देवदत्त पडीक्कल और डेनियल सैम्स की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। देवदत्त और सैम्स तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तो अक्षर पटेल और नॉर्ट्जे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी हैं।