उपवास के ठीक पहले भरपेट छोले भटूरे खा रहे थे कांग्रेस के नेता : हरीश खुराना

देश में कथित दलित उत्पीड़न के खिलाफ महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का उपवास सोमवार को अलग-अलग वजहों से कांग्रेस की ही किरकिरी करा गया। राहुल के उपवास पर बैठने से पहले जहां सिख दंगों में आरोपी कांग्रेस नेताओं जगदीश टाइटलर और सज्जन सिंह को उल्टे पांव लौटाने पर विवाद हुआ, वहीं भाजपा नेता स्वर्गीय मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना ने सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कांग्रेस नेता अजय माकन, हारून युसुफ और अरविंदर सिंह लवली एक रेस्टोरेंट में छोले-भटूरे खाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

खुराना का दावा है कि यह सभी नेता उपवास के ठीक पहले भरपेट छोले भटूरे खा रहे थे। उन्होंने लिखा है, 'वाह रे हमारे कांग्रेस के नेता, लोगों को राजघाट पर अनशन के लिए बुलाया है और खुद एक रेस्तरां में बैठकर छोले भटूरे के मजे ले रहे हो। सही बेवकूफ बनाते हो।'

खुराना ने जो फोटो ट्वीट किया है उसमें दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन, हारून युसूफ और हाल में बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली छोले-भटूरे खाते दिख रहे हैं। खुराना ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि यह फोटो आज का ही है। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस नेता खा रहे हैं वहां के सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की जाए।

खुराना के ट्वीट का जवाब देते हुए अरविंदर सिंह लवली ने मीडिया से बातचीत में उन्होंने छोले भटूरे खाने की बात को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि यह तस्वीर सुबह आठ बजे के पहले की है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि यह प्रतीकात्मक उपवास है, जो सुबह 10:30 से दोपहर बाद 4:30 बजे तक के लिए आयोजित किया गया है।

वहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी हरीश खुराना के इस ट्वीट को रिट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि उपवास या उपहास? 3 घंटे भी 'खाए' बिना नहीं रह पाए?

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश में दलितों के बढ़ते उत्पीड़न पर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। इसी मुद्दे पर आज कांग्रेस दिल्ली समेत देश के तमाम कार्यलयों में उपवास कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।