BJP ने में रखी 'The Kashmir Files' की स्क्रीनिंग, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की खाली रही कुर्सी

अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स (The Kahmir Files)' भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका का रही है लेकिन फिल्म को लेकर सियासी पार्टियों में घमासान बढ़ता जा रहा है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर दो तरह के व्यूज मिल रहे हैं। एक जो 32 साल के दर्द पर अपने आंसू नहीं रोक पा रहा है और दूसरा जो फिल्म की सिर्फ आलोचना कर रहा है। आलोचना करने वाले लोगों का कहना है कि ये फिल्म मुस्लिमों के प्रति नफरत को बढ़ावा देने वाली है। वहीं, इस बीच महादेव रोड स्थित फिल्म डिवीजन में दिल्ली बीजेपी नेताओं ने कश्मीर फाइल्स की विशेष स्क्रीनिंग रखी। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आमंत्रित किया लेकिन वे फिल्म देखने नहीं आए, तो ऐसे में बीजेपी नेताओं ने उनकी कुर्सी को खाली रखा।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले ही The Kashmir files को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग क्यों उठ रही है। इसे यूट्यूब पर डाल देना चाहिए।

केजरीवाल ने कहा था कि 8 साल शासन करने के बाद भी एक प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े तो बड़े दुर्भाग्य की बात है, क्या जरूरत पड़ी ये सब करने की?

BJP ने किया पलटवार

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी बीजेपी नेताओं के साथ फिल्म देखी। इसके बाद जमकर बयानबाजी भी हुई। राष्ट्रीय महामंत्री और राज्य सभा के सांसद दुष्यंत गौतम ने कहा कि केजरीवाल बीरभूम की हिंसा पर एक भी शब्द नहीं बोले लेकिन अगर कोई दूसरे वर्ग का मामला होता तो जरूर बोलते। केजरीवाल तुष्टीकरण कर रहे हैं। प्रमोशन बीजेपी नहीं कर रही बल्कि दिल्ली के लोग कर रहे हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में इससे पहले केजरीवाल ने कई फिल्में tax free की हैं, लेकिन कश्मीर फाइल्स को इसलिए नहीं कर रहे क्योंकि यह एक खास वर्ग से संबंधित नहीं हैं। आदेश ने कहा की केजरीवाल को रिक्वेस्ट की थी, पत्र भी भेजा था। लेकिन वे फिल्म देखने नहीं आए। ऊपर से विधानसभा के अंदर कश्मीरी पंडितो का मजाक उड़ाया गया।

अरविंद केजरीवाल के बयान पर भड़के अनुपम खेर

सीएम केजरीवाल के फिल्म यूट्यूब पर डाल दो वाले बयान पर नाराजगी जताई है। अनुपम खेर की नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट में लिखा, 'अब तो दोस्तों द कश्मीर फाइल्स सिनेमा हॉल में ही जाकर देखना। आप लोगों ने 32 साल बाद #KashmiriHindus के दुःख को जाना है। उनके साथ हुए अत्याचार को समझा है। उनके साथ सहानुभूति दिखाई है, लेकिन जो लोग इस त्रासदी का मजाक उड़ा रहे है। कृपया उनको अपनी ताकत का एहसास कराएं।'

आपको बता दें कि हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में ‘द कश्मीर फाइल्स’ टैक्स फ्री कर दी गई है।