तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे केजरीवाल, 16 फरवरी को रामलीला मैदान में होगा समारोह

आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल चार दिन बाद यानी 16 फरवरी को तीसरी बार राजधानी दिल्‍ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम केजरीवाल का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल के साथ कई विधायक भी मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं। अभी ये साफ नहीं है कि समारोह में किन-किन हस्तियों को न्योता भेजा जाएगा। वर्ष 2015 में भी अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में ही सीएम पद की शपथ ली थी।

इससे पहले आज सुबह अरविंद केजरीवाल दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलने पहुंचे। उन्होंने दिल्ली के LG से मिलकर सरकार गठन का दावा पेश किया। साथ ही शपथ ग्रहण की तारीख की जानकारी दी।

इससे पहले बुधवार की सुबह AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई। पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने यह जानकारी दी। गोपाल राय ने मंगलवार को बताया था कि बुधवार को बैठक सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी। बैठक में नवनिर्वाचित विधायक ‘आप’ के विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इस बैठक में केजरीवाल के शपथ ग्रहण को लेकर बातचीत हुई। कई विधायक जहां 14 फरवरी को शपथ ग्रहण के पक्ष में थे, वहीं कुछ लोगों का कहना था कि 16 फरवरी की तारीख तय की जाए। अंत में 16 फरवरी पर सहमति बनी।

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल की अगुआई में आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी की है। 70 सदस्‍यीय विधानसभा में AAP ने 62 सीटों पर कब्‍जा जमाया है। वहीं, BJP को आठ सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस का लगातार दूसरी बार खाता नहीं खुल सका। पार्टी की जीत से उत्साहित केजरीवाल ने कल कहा था कि ये जीत मेरी जीत नहीं है ये दिल्ली के लोगों की जीत है। ये हर उस परिवार की जीत है, जिन्होंने मुझे बेटा मान कर इतना समर्थन दिया। ये हर उस परिवार की जीत है जिनके घर में 24 घंटे बिजली मिलने लगी है। ये हर उस परिवार की जीत है, जिनका दिल्ली के अस्पतालों में अच्छा इलाज होने लगा है। आम आदमी पार्टी की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और द्रमुक के एम.के. स्टालिन समेत अन्य नेताओं ने केजरीवाल को बधाई दी।