जयपुर : ससुराल वालों ने कहा आइसक्रीम खाते हुई बेहाेश और आया अटैक, रिपाेर्ट में सामने आया जहर से हुई मौत

जयपुर की भट्टा बस्ती इलाके में दाे माह पहले एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी जिसमें ससुराल वालों ने कहा था कि मौत आइसक्रीम खाते हुए बेहाेश हाेने और साइलेंट अटैक हाेने से हुई हैं। लेकिन अब जांच रिपोर्ट में सामने आया हैं कि मौत जहर खाने से हुई हैं। माैत के पांच दिन बाद पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया था, मगर पाेस्टमार्टम के समय लिए गए विसरा काे जांच के लिए एफएसएल भेजा। पुलिस ने आराेपी पति उस्मान गनी काे गिरफ्तार कर दाे दिन के रिमांड पर लिया। पूछताछ के बाद साेमवार काे काेर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।

गत दिनाें आई जांच रिपाेर्ट में माैत जहर खाने से हाेना सामने आया। इस पर पुलिस ने विवाहिता के पति काे दहेज प्रताड़ना के आराेप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आराेपी उस्मान गनी शास्त्री नगर इलाके में भट्टा बस्ती जेपी काॅलाेनी सेक्टर तीन में रहता है। जुलाई 2016 में उस्मान की शादी समरीन से हुई थी। दाे जुलाई 2021 काे समरीन की संदिग्ध हालाताें में माैत हाे गई। पीहर पक्ष काे बताया गया कि समरीन का शव कांवटिया अस्पताल में है। आइसक्रीम खाते समय तबियत खराब हाे गई तब अस्पताल लेकर गए। जहां माैत हाे गई।

परिजनाें ने दहेज प्रताड़ना का आराेप लगाकर सास-ससुर व पति के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित कर जहर देकर हत्या करने का आराेप लगा सात जुलाई काे मामला दर्ज कराया। गत दिनाें पुलिस काे विसरा की जांच रिपाेर्ट मिली जिसमें जहर से माैत हाेना सामने आया।