उत्तर प्रदेश : नाले में पड़ा मिला युवती का शव, नहीं हो पाई पहचान

उत्तर प्रदेश में बीते दिनों अपराध के मामले बढ़ने लगे हैं जो क प्रशासन और सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं। आए दिन कई वारदातें हो रही हैं जो आमजन में खौफ पैदा कर रही हैं। ऐसी ही सनसनी उन्नाव जिले के मौरावां थानाक्षेत्र में तब फ़ैल गई जब गुलरिहा गांव के पास गुरुवार सुबह नाले में एक युव्री का शव मिला। हांलाकि पुलिस युवती की पहचान कर पाने में विफल रही हैं और फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली गई। स्निफर डॉग शव के आसपास सौ मीटर दायरे में चक्कर लगाता रहा।

पुलिस के मुताबिक जाहिरा तौर पर कोई चोट नजर नहीं आ रही है। एसओ राजेंद्र कुमार राजावत ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्नाव-रायबरेली (गुरुबक्शगंज) मार्ग पर मौरावां थानाक्षेत्र के गांव गुलरिहा नहर पुलिया के निकट ही एक नाला है।

गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग से करीब 150 मीटर की दूरी पर नाले में युवती का शव पड़ा देखा। उसका सिर से पेट तक का हिस्सा पानी में डूबा था जबकि पैर पानी से बाहर थे। जानकारी होते ही लोगों का मजमा लग गया। एसओ निरीक्षक राजेंद्र सिंह रजावत व सीओ पुरवा रमेशचंद्र प्रलयंकर मौके पर पहुंचे और भीड़ को दूर किया। ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि बलबीर सिंह की मौजूदगी में शव को नाले से बाहर निकाला गया। मृतका की उम्र करीब बीस वर्ष, रंग सांवला है। वह काले रंग का सलवार-कुर्ता पहने है। उसके दोनों हाथ और पैर में मेहंदी लगी है। मेहंदी में अंग्रेजी में केआर लिखा है। आसपास के कई गांव के लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।

शव पानी में पड़ा होने से चोट का कोई निशान नजर नहीं आ रहा है। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने 100 मीटर के दायरे में छानबीन की हालांकि कोई खास सुराग नहीं मिला। स्निफर डॉग भी शव के आसपास ही भटकता रहा।

मौरावां थाना एसओ ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के जिलों की पुलिस को भी सोशल मीडिया के जरिए फोटो भेजकर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया। पहचान न होने पर 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना की जांच में सर्विलांस टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है।

शव की पहचान कराने के लिए पुलिस ने आधार कार्ड का भी सहारा लेने का प्रयास किया लेकिन शव पानी में पड़े होने व अंगुलियों की त्वचा फूल जाने से अंगुलियों के निशान स्पष्ट न होने से पुलिस का यह प्रयास भी विफल रहा।

युवती का शव जिस स्थान पर मिला है वहां से रायबरेली जिला महज चार किमी दूर है। पुलिस को शक है कि शव को रात के अंधेरे में रायबरेली जिले से लाकर यहां फेंका गया है। घटना स्थल से गुलरिहा पुलिस चौकी महज डेढ़ किमी दूर है। जबकि उन्नाव जिला मुख्यालय से दूरी 60 किमी है। वहां से पुरवा कस्बा 32 किमी और मौरावां कस्बा 16 किमी दूर है।