उत्तरप्रदेश : संदिग्ध अवस्था में मिली अधेड़ की लाश, शव पर मिले चोट के निशान, हत्या की आशंका

रविवार सुबह उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र के ऐंजर गांव के निकट बाग में अधेड़ की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली जिसके शव पर चोट के निशान मिले हैं जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर छानबीन शुरू कर दी है। बल्दीराय अध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

थाना क्षेत्र के आछरपुर गांव निवासी बद्रीनाथ मिश्रा (45) पुत्र रामकल्प मिश्रा शनिवार देर शाम घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। रविवार को भोर ग्रामीण बाग की तरफ गए तो वहां एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त की। शव पर चोट के निशान थे। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।

परिजनों का कहना है कि मृतक पिछले कई वर्षो से साईं मत से जुड़ा था। वह संचरणशील साईं मतावलंबी गृहस्थ साईं था। वह आछरपुर गांव के किनारे एक कुटी में दिन भर गुजारने के बाद रात घर पर सोने के लिए आता था। मृतक विवाहित था। उसकी पत्नी रेखा अपनी दो बेटियों को साथ लेकर दिल्ली मे कोई प्राइवेट नौकरी करती है। वह वर्तमान समय में दिल्ली में है। परिवार के लोगों ने घटना की सूचना रेखा को दे दी है।