श्रीगंगानगर : मृत पशु डालने वाली जगह मिला सिर कटा शव, शरीर पर नहीं था कोई कपड़ा

श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया जहां मृत पशु डालने वाली जगह पर सिर कटा शव मिला जिसके शारीर पर कोई कपडा नहीं था। ऐसे में मृतक की शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा हैं। पुलिस ने फिलहाल शव घटनास्थल पर ही सुरक्षित रखवाया है। एफएसएल टीम को बुलाया गया है। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ जानकारी मिलने की संभावना भी जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सीआई सुशील कुमार खत्री पहुंचे। पुलिस ने आसपास के इलाके में शव के सिर की तलाश की लेकिन यह नहीं मिला। मौके पर शव को घसीटने के निशान हैं, ऐसे में इसे गुरुवार देर रात इस इलाके में यहां लाकर फैंकने की आशंका है।

हड्डा रोड़ी में पशुओं की हड्डियों का ट्रक भरने के लिए पहुंचे ठेकेदार ने मौके पर सिर कटा शव देखकर इसकी जानकारी पूर्व चेयरमैन कालू राम बाजीगर को दी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव को मृत पशुओं की हड्डियों के बीच फैंका गया। यहां डालने से पूर्व हत्या की आशंका जताई जा रही है। आशंका है कि हत्या करने वालो ने शव इसलिए यहां डाला ताकि इसे आसपास घूमने वाले कुत्ते नोंच लें और किसी को घटना की जानकारी भी नहीं मिले। दोपहर तक शव सुरक्षित पड़ा रहने से हडि्डयां ट्रक में भरने पहुंचे ठेकेदार को इसकी जानकारी हो गई और उसने पूर्व चेयरमैन बाजीगर के माध्यम से मामला पुलिस तक पहुंचा दिया। शव 30 से 35 आयु वर्ग के बीच के युवक का प्रतीत हो रहा है।

जहां शव मिला है वहां से कुछ दूर सड़क पर खाफी मात्रा में खून बिखरा पड़ा मिला। इस पर मिट्टी डाली गई है। आसपास के हालात से अनुमान लग रहा है कि इन स्थानों पर ही सिर को धड़ से अलग किया गया और बाद में हत्या करने वाले सिर अपने साथ ले गए। घटनास्थल पर शव को घसीटने के निशान हैं। इसके आसपास ही महिला के बालों का बैंड, हाथों में पहनने वाली चांदी की चुटकी, टूटी हुई लाल रंग की चूड़ियां बिखरी पड़ी है। इससे आशंका है कि हत्या के समय कोई महिला भी साथ हो सकती है। हालांकि घटनाक्रम में महिला की भूमिका अब तक स्पष्ट नहीं है।