पंजाब : 21 सितंबर तक नहीं मानी गई मांगे तो डीसी दफ्तर यूनियन ने दी हड़ताल पर जाने की चेतावनी

डीसी दफ्तर इंप्लाइज यूनियन पंजाब ने सरकार को चेतावनी देते हुए जल्द मांगों को पूरा करने की मांग की हैं अन्यथा दोबार हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। जिला स्तर पर कर्मचारियों की कमी, लंबे समय से पदोन्नति न होना और पे कमीशन की रिपोर्ट जैसी मांगों को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है। मंगलवार सुबह डीसी दफ्तर इंप्लाइज यूनियन पंजाब की सभी जिला प्रधानों के साथ वर्चुअल मीटिंग हुई है, जिसमें फैसला किया गया कि सरकार ने अगर 21 सितंबर तक उनकी मांगें नहीं मानी तो 22 व 23 सितंबर को पूरे राज्य में कर्मचारी कलम छोड़ हड़ताल पर चले जाएंगे।

24 सितंबर को सभी मुलाजिम सामूहिक तौर पर छुट्टी लेकर मोहाली में होने वाली प्रदेशस्तरीय रैली में हिस्सा लेंगे। इसी रैली में अगले संघर्ष की रणनीति का खुलासा किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि इस रैली के बाद चुनाव ड्यूटी का बहिष्कार करने का फैसला लिया जा सकता है। मुलाजिमों की इस हड़ताल से डीसी दफ्तर सहित एसडीएम दफ्तर का कामकाज पूरी तरह से ठप हो जाएगा।

जिला प्रधान विक्की जुनेजा ने बताया कि आठ सितंबर को मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल चीफ सेक्रेटरी सुरेश कुमार के साथ उनकी बैठक हुई थी। इसमें उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं सुना गया और न ही प्रोसेसिंग रिपोर्ट तैयार की गई। इससे कर्मचारियों में रोष है।