बीकानेर : 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली 6.85 लाख छात्राओं के लिए अच्छी खबर, दिसंबर में मिलेगी साइकिल

स्कूलों में बालिकाओं का नामांकन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने 2007-08 में निशुल्क साइकिल वितरण की योजना शुरू की थी। वर्ष 2013-14 चुनावी वर्ष होने के कारण छात्राओं को साइकिल की जगह नकद भुगतान किया गया था। इसी पहल के तहत अब सरकारी स्कूलों की 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली 6.85 लाख छात्राओं को स्कूल आने के लिए जल्द ही साइकिल मिल जाएगी। साइकिल खरीद के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

पिछले और इस शिक्षा सत्र की 9वीं क्लास की सभी छात्राओं को एक साथ साइकिल का वितरण होगा। आमतौर पर सितंबर या अक्टूबर माह में छात्रों को साइकिल का वितरण किया जाता है। लेकिन कोविड-19 में पढ़ाई के साथ साथ राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर भी ब्रेक लग गया था। इसी कारण पिछले सत्र में 9वीं कक्षा की 3.50 लाख छात्राओं को साइकिल नहीं मिली।

उधर, जून 2021 से स्कूलों में नया सत्र 2021-22 भी शुरू हो चुका है। बजट स्वीकृत होने के बाद अब शिक्षा विभाग दोनों सत्र की 6.86 लाख छात्राओं को एक साथ साइकिल देगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि दिसंबर तक साइकिल का वितरण कर दिया जाएगा।