मध्यप्रदेश : ऑनलाइन शराब खरीदना IAS अधिकारी को पड़ा भारी, लगी 34000 रुपए की चपत

मध्यप्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई। अधिकारी को ऑनलाइन शराब खरीदना मंहगा पड़ गया। ठगों ने उन्हें 34000 रुपए की चपत लगा दी। भोपाल में तैनात आईएएस अधिकारी 35 वर्षीय लोकेश कुमार जांगिड 11 जुलाई को ऑनलाइन शराब खरीदारी करना चाह रहे थे तब उनके साथ यह धोखाधड़ी हुई। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को उसके दो और साथियों की तलाश है।

ऑनलाइन शराब बुक करने के दौरान उन्हें एक व्हाटसएप नंबर मिला। अधिकारी ने उस नंबर पर संपर्क किया इसके बाद उन्हें एक कॉल आया और फोन करने वाले शख्स ने खुद को एक शराब की दुकान का कर्मचारी बताते हुए कहा कि वह जो शराब चाहते हैं उसके लिए उन्हें यूपीआई के जरिए एडवांस में 8,500 रुपए देने होंगे। अधिकारी ने पैसे ट्रांसफर कर दिए, लेकिन फोन करने वाले ने कहा कि उसे रुपए नहीं मिले हैं। फिर फोन करने वाले ने उनसे भुगतान के लिए यूपीआई क्यूआर कोड मांगा और बैंक खाते से 17,000 रुपए निकाल लिए। इसके बाद भी उसने कहा कि उसे पैसे नहीं मिले हैं। तब जाकर अधिकारी को अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो गई है।