चूरू : बैंक का प्रतिनिधि बन किया फोन, खाते से की 2 लाख 20 हजार रुपए की ठगी

साइबर ठगी के लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं जो आमजन की चिंता को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसके लिए लोगों को सतर्क रहने और ओटीपी एवं जरूरी जानकारी किसी को भी ना बताने की सलाह दी जाती हैं। साइबर ठगी से जुड़ा एक मामला चुरू के सादुलशहर से सामने आया हैं जिसमें खाते से 2 लाख 20 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। स्थानीय पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार सादुलशहर के वार्ड नं। 8 निवासी अरमान पुत्र राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसका एसबीआई में सेविंग्स एकाउंट है। 28 मार्च को दोपहर 12 बजे उसके मोबाइल फोन पर संदेश आया, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने अपने आपको बैंक का प्रतिनिधि बताते हुए पूछा कि आपके खाते से मालती देवी के नाम से एक लाख रुपए ट्रांसफर किए गए हैं या नहीं। तब खाताधारक ने बताया कि उन्होंने कोई रकम ट्रांसफर नहीं करवाई है, जिस पर अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि वह उसके खाते की शेष रकम को फ्रीज कर देते हैं, ताकि बाकी रकम सुरक्षित रह सके। इसके लिए उसने ओटीपी पूछा, ओटीपी बताने के बाद ठग ने एक लाख रुपए खाते से व 20 हजार रुपए एटीएम से निकलवा लिए। इस प्रकार कुल 2 लाख 20 हजार रुपए की राशि ठग ने उसके खाते से निकाल ली।