क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता का कोरोना से निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

कोरोना की दूसरे लहर ने भारत में कोहराम मचा रखा है। कई प्लेयर्स भी इससे प्रभावित हुए हैं। आज सोमवार सुबह इंटरनेशनल क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार चावला का कोरोना से निधन हो गया। दिल्ली कै मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। प्रमोद पिछले 10 दिनों से कोरोना से जूझ रहे थे। पीयूष चावला ने खुद सोशल मीडिया पर अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने जो तस्वीर शेयर की उसमें लिखा, ‘बेहद दुख के साथ हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता प्रमोद चावला का सोमवार सुबह निधन हो गया है। उन्हें कोविड हुआ था और उसके बाद की मुश्किलों से जूझ रहे थे।’ उन्होंने यह भी लिखा, 'अब मेरी जिंदगी पहले की तरह नहीं रह पाएगी। मैंने अपनी ताकत खो दी। मेरे पिता मेरे मजबूती के स्तंभ थे।'

पीयूष चावला के पिता प्रमोद चावला के निधन पर कई इंटरनेशनल क्रिकेटरों ने शोक जताया। सुरेश रैना ने लिखा- 'ये सुनकर बहुत दुख हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।' इसके अलावा आरपी सिंह, मोहसिन खान समेत कई बड़ी हस्तियों ने दुख जताया।

IPL में पीयूष की टीम मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें सांत्वना दिया। टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा- हम इस दुख की घड़ी में आपके साथ हैं। भगवान आपको मजबूती प्रदान करे। पीयूष को इस साल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। वे लीग के थर्ड हाईएस्ट विकेट टेकर हैं। पीयूष ने IPL में 156 विकेट चटकाए हैं।

चेतन सकारिया के पिता का भी निधन


इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता का रविवार को कोविड-19 की वजह से निधन हो गया था। उनके पिता भी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह आईपीएल के स्थगित होने के बाद लौट गए थे। उनकी फ्रैंचाइजी ने उनके समर्थन का वादा किया था। वहीं, भारतीय वुमन्स टीम की सीनियर प्लेयर वेदा कृष्णमुर्ति ने इस बीमारी की वजह से अपनी बहन और मां को खो दिया।