पुणे: 8 दिनों में एक परिवार के 4 सदस्यों की कोरोना से मौत, आखिरी बची महिला के लंग्स में 50% से ज्यादा संक्रमण

यह कोरोना की दूसरी लहर नहीं सुनामी है और इस सुनामी में रोजाना होने वाली मौतों की संख्या अब डराने लगी है। पुणे में सिर्फ 8 दिनों में एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई। परिवार में सबसे पहले बड़े भाई संक्रमित हुए थे। इसके बाद उनकी हालत खराब होती गई। बड़े बेटे से संक्रमण उनके माता-पिता तक पहुंचा और फिर छोटा भाई और पत्नी भी संक्रमित हो गए। पत्नी को छोड़कर सभी ने धीरे-धीरे एक-एक कर दम तोड़ दिया। आपको बता दे, पुणे जिले में हालात बेहद खराब है। यहां शुक्रवार को 115 मरीजों की मौत हुई।

एक साथ रहता था पूरा परिवार

परिवार के सभी सदस्य एक छत के नीचे पुणे के हड़पसर इलाके में रहते थे। मरने वालों में लक्ष्मण, सुमन, श्यामसुंदर और विजय कोचेकर शामिल हैं। किसी एक हॉस्पिटल में जगह न मिलने की वजह से पांचों का इलाज अलग-अलग हॉस्पिटल में चल रहा था। धीरे-धीरे सभी की हालत गंभीर होती गई और आखिरकार एक महिला के अलावा पूरा परिवार दुनिया से चला गया।

महिला के लंग्स में 50% से ज्यादा संक्रमण


डॉक्टर्स के मुताबिक, सबसे पहले सुमन कोचेकर ने 16 अप्रैल को दम तोड़ा। इसके बाद उनके पति लक्ष्मण का निधन हुआ। 22 अप्रैल को श्यामसुंदर और फिर शुक्रवार को विजय की सांसें टूट गईं। श्यामसुंदर की पत्नी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनके लंग्स में भी 50% से ज्यादा इंफेक्शन फैल चुका है।