देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 16167 नए केस आए हैं। हालांकि एक दिन पहले के मुकाबले नए मरीजों की संख्या कम है। लेकिन डेली पॉजिटिविटी रेट 6.14% पर पहुंच गई है। इस दौरान 15,549 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1,35,510 पर पहुंच गई है।
दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 2,423 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 14.97% दर्ज की गई। ये संख्या 22 जनवरी के बाद से सबसे ज्यादा है। वहीं संक्रमण की वजह से दो मरीजों की मौत भी हुई है। 22 जनवरी को, संक्रमण दर 16.4% थी। ये लगातार पांचवां दिन है जब दैनिक मामलों की संख्या 2,000 से ऊपर रही है। लगातार सात दिनों से संक्रमण दर 10% से ऊपर बना हुआ है। कोविड-19 के नये मामलों के साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,69,527 हो गई है जबकि मृतक संख्या 26,330 हो गई। दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 8,048 है, जो पिछले दिन 7,349 थी। बुलेटिन में कहा गया है कि 5,173 मरीज घर पर क्वारंटीन हैं।
महाराष्ट्र ने बढ़ाई टेंशनमहाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 1,812 नए मामले आए जिसके बाद अब तक हुए संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 80,59,732 हो गई। वहीं, संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,48,139 हो गई है। एक दिन पहले महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,931 मामले आए थे और 9 मरीजों की मौत हुई थी। महाराष्ट्र में वर्तमान में 12,011 उपचाराधीन मरीज हैं।
जम्मू कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के 708 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,69,749 हो गई।
ओडिशा में रविवार को कोरोना के 730 नए मामले मिले और 2 मरीज़ों की मौत भी हुई है। रविवार को सामने आए मामलों में 130 बच्चे शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि वहीं दो मरीज़ो की मौत के बाद मृतकों की आंकड़ा 9,148 तक पहुंच गया। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में सबसे अधिक 157 मामले मिले हैं। इसके बाद खुर्दा जिले में 96 मरीज़ सामने आए। ओडिशा के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में नए मामलों के साथ अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या 13,18,875 तक पहुंच गयी।