क्या अमेरिका को मिल गई कोरोना वायरस की वैक्सीन में बड़ी कामयाबी?, ट्रंप ने किया ये ट्वीट

दुनिया में कोरोना वायरस के अब तक 1 करोड़ 48 लाख 82 हजार 653 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 89 लाख 37 हजार 9 ठीक हो चुके हैं, जबकि 6 लाख 14 हजार 2 की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित है। यहां, 39,61,805 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। वहीं, 1,43,864 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटी हुई है। वहीं, कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए अमेरिका तेजी से काम कर रहा है। अब कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने की दिशा में अमेरिका को बड़ी कामयाबी मिली है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'वैक्सीन और थेराप्यूटिक पर शानदार प्रगति हो रही है।'

बता दे, इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, 'वैक्सीन पर अच्छी खबर।'

अमेरिका में सबसे पहले टेस्ट किए गए कोरोना वायरस की वैक्सीन मॉडर्ना इंक (Moderna Inc.) के पहले दो ट्रायल के परिणाम से वैज्ञानिक खुश हैं। अब उनके ताजा ट्वीट से माना जा रहा है कि वैक्सीन को लेकर जारी खोज में काफी हद तक कामयाबी मिल गई है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर अमेरिका समेत दुनियाभर में ट्रायल चल रहे हैं।

भारत में COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल शुरू

भारत में भी कोरोना वायरस की पहली स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा, 'स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग अब निर्णायक दौर में है। पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए जारी प्रयास के सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं। हम जल्द ही इस महामारी पर पूरी तरह जीत प्राप्त कर लेंगे।'

बता दे, कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिए दुनियाभर के रिसर्चर 160 से ज्यादा वैक्सीन पर काम कर रहे हैं। इसमें 26 वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल्स के स्टेज में हैं। आम तौर पर किसी भी वैक्सीन को क्लिनिक तक पहुंचने में कई साल लग जाते हैं। लेकिन जल्द से जल्द सेफ और इफेक्टिव वैक्सीन पाने के लिए ह्यूमन ट्रायल्स के फेज-1, फेज-2 और फेज-3 ट्रायल्स को मर्ज किया गया है।