दो महीने लॉकडाउन के बाद उड़ान भरने को फिर तैयार देश, टिकटों की बुकिंग शुरू

करीब दो महीने तक लॉकडाउन में रहने के बाद अब देश एक बार फिर उड़ान भरने के लिए तैयार है। 25 मई से एक बार फिर सभी उड़ानें शुरू हो रही है, ऐसे में अब टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है। इसकी जानकारी देते हुए एअर इंडिया की ओर से शुक्रवार को ट्वीट किया गया कि हमारी सेवा के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। एअर इंडिया की ओर से इसके लिए वेबसाइट की जानकारी दी गई, साथ ही कहा गया कि कस्टमर केयर पर बात भी की जा सकती है। शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे से टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी।

सिर्फ एअर इंडिया ही नहीं, बल्कि अन्य सभी एयरलाइंस की ओर से बुकिंग सेवा शुरू कर दी गई है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने गुरुवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घरेलू उड़ानों के बारे में जानकारी दी थी।

घरेलू उड़ानें 25 मई से, सरकार ने तय किए टिकटों के दाम, सात सेक्शन में बांटे गए रूट

सरकार की ओर से अभी एक तिहाई विमानों को ही उड़ान की इजाजत दी गई है, जिसके लिए अगस्त तक टिकट का दाम भी फिक्स कर दिया गया है। दिल्ली से मुंबई रूट पर न्यूनतम किराया 3500 रुपये होगा और अधिकतम 10 हजार रुपये तय किया गया है। इसी के तहत कंपनियों को दाम तय करने होंगे। सभी कंपनियों को करीब 40% सीटें अधिकतम-न्यूनतम दाम के बीच के दाम पर देनी होंगी।

मनमानी कीमत ना वसूलें एयरलाइंस, इसलिए सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

साथ ही यात्रियों के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन करना जरूरी होगा। अभी देश के रूट को सात सेक्शन में बांटा गया है, जिनमें मेट्रो टू मेट्रो और मेट्रो टू नॉन मेट्रो शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होगी। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कल हुई प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शुरुआती तौर पर एयरपोर्ट का एक तिहाई हिस्सा ही शुरू होगा, किसी भी फ्लाइट में खाना नहीं दिया जाएगा। सिर्फ 33% विमानों को उड़ान की इजाजत दी गई है। विमान में बीच की सीट खाली रखने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी ऐसा नियम नहीं है, लेकिन विमान में हर तरह के नियमों का पालन किया जाएगा।

इन 10 बदलावों के साथ बदलेगा आपके हवाई सफर का अनुभव, पॉइंट्स में समझे

फ्लाइट के रूट को समय के आधार पर 7 कैटेग्री में बांटा


1.40 मिनट से कम की उड़ान
2. 40-60 मिनट
3.60-90 मिनट
4. 90-120 मिनट
5. 120-150 मिनट
6.150-180 मिनट
7. 180-210 मिनट

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक सेल्फ डिक्लेरेशन या आरोग्य सेतु ऐप की मदद से यात्रियों के कोविड-19 लक्षणों से मुक्त होने का पता लगाया जाएगा। आरोग्य सेतु ऐप पर लाल स्टेट्स वाले यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक

- एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में एंट्री से पहले ही एक तय जगह पर स्क्रीनिंग जोन से गुजरना होगा। इसके लिए थर्मल स्क्रीनिंग स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं।

- एंट्री गेट, स्क्रीनिंग जोन में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक-एक मीटर की दूरी पर मार्किंग की जाएगी। जूते-चप्पलों को डिसइन्फेक्ट करने के लिए एंट्रेस पर ब्लीच में भीगे मैट या कार्पेट रखे जाएंगे।

- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कहा कि फोन में आरोग्य सेतु ऐप प्रवेश द्वार पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल / हवाई अड्डे के कर्मचारियों द्वारा सत्यापित किया जाएगा।

- एएआई ने कहा कि हवाईअड्डा संचालकों को टर्मिनल इमारत में प्रवेश से पहले यात्रियों के सामान को संक्रमण मुक्त करने के लिए उचित प्रबंध करने होंगे।

- संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ फूड आउटलेट खुलेंगे। भीड़ नहीं हो, इसके लिए यात्रियों को पार्सल लेने के लिए कहा जाएगा। डिजिटल पेमेंट पर जोर रहेगा। सेल्फ ऑर्डर बूथ बनाए जाएंगे।

- डिपार्चर और एराइवल एरिया में ट्रॉली नहीं मिलेगी। जिन यात्रियों को वाकई जरूरत होगी, उन्हें मांगने पर ट्रॉली दी जाएगी। सभी ट्रॉली सैनिटाइज की जाएंगी।

- जरूरतमंदों को पहले से सैनिटाइज की हुई व्हील-चेयर मिलेगी। एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग या लाउंज में न्यूजपेपर या मैग्जीन नहीं मिलेगी।

- इसके अलावा विमान के अंदर बैठते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना भी अनिवार्य होगा।