दक्षिण कोरिया और जापान भी कोरोना वायरस के चपेट में, भारत ने बंद की यह सुविधा

चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस ने दक्षिण कोरिया और जापान को भी अपने चपेट में ले लिया है। दक्षिण कोरिया में अभी तक कोरोना वायरस के 2000 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 13 लोगों को मौत की खबर है। जापान में भी कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक यहां करीब 190 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित हैं। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत ने दक्षिण कोरिया और जापान के लोगों के लिए वीजा ऑन अराइवल की सुविधा बंद कर दी है। कोरोना के खतरे को देखते हुए अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेना ने अपने संयुक्त अभ्यास को स्थगित कर दिया है। अगला आदेश आने तक यह संयुक्त अभ्यास स्थगित रहेगा। महामारी बन चुके कोरोना के संकट को देखते हुए सऊदी अरब ने हज यात्रा से पहले मक्का और काबा की यात्रा पर रोक लगा दी है।

उधर, चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर गुरुवार तक 2,788 हो गई है। गुरुवार को 44 और लोगों की मौत की खबर है। वहीं, चीन में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 78,824 कंफर्म मामले सामने आए हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के मुताबिक हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं बीजिंग, हेइलोंगजियांग और हेनान में भी कोरोना वायरस से 1-1 व्यक्ति के मारे जाने की खबर है। एनएचसी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से हुबेई में करीब 2,641 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 36,117 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें :

जाने कैसे लेता है कोरोना वायरस इंसान की जान?
कोरोना वायरस का खौंफ ले रहा जान, जानें लक्षण और बरतें ये सावधानियां
कोरोना वायरस का कहर जारी, बचाव के लिए अपने आहार में शामिल करें ये चीजें
कोरोना वायरस का कोहराम जारी, जानें कैसे करें इसका खात्मा