सूरत: जन्म के चार दिन बाद बच्ची हुई कोरोना संक्रमित, दिया गया रेमेडिसविर इंजेक्शन

गुजरात स्थित सूरत में संभवत: सबसे कम उम्र का कोविड मरीज मिला है। यह मरीज एक नवजात बच्ची है जो अपने जन्म के पांचवें दिन से ही खतरनाक कोरोनो वायरस संक्रमण का सामना कर रही है। डॉक्टरों को संदेह है कि नवजात को मां के संपर्क में आने के बाद संक्रमण हुआ। अमरोली क्षेत्र की एक 30 वर्षीय महिला को 1 अप्रैल को डिलीवरी के लिए डायमंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसी दिन उसने बच्ची को जन्म दिया।

अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अल्पेश सिंधवी का कहना है कि जन्म के समय शिशु को सांस लेने में परेशानी थी। हालाकि, यह एक सामान्य बात है और आम तौर पर कई बच्चों में ऐसा देखा गया है। इलाज के लिए बच्ची को भर्ती कराया गया था, जबकि मां को छुट्टी दे दी गई थी। शिशु को 5 अप्रैल तक अपनी मां के दूध के बजाय फार्मूला फीड दिया गया। सिंधवी ने कहा कि 5 अप्रैल को, जब बच्चे की स्थिति में सुधार हुआ, तो हमने मां बुलाया ताकि वह उसे दूध पिला सके। 6 अप्रैल के दिन बच्ची को सांस लेने में तकलीफ हुई और फिर हमने एक्स-रे करवाया। एक्स-रे में फेफड़े साफ थे, लेकिन अगले दिन एक्स-रे में एक बड़ी सफेद जगह दिखी जहां संक्रमण फैला हुआ था। बाद में एंटीजेन टेस्ट किया गया जिसमें नवजात पॉजिटिव पाया गया। उसके बाद से बच्ची वेंटिलेटर पर है और उसे रेमेडिसविर इंजेक्शन दिया गया है। हम प्लाज्मा ट्रीटमेंट के लिए भी योजना बना रहे हैं।

गुजरात में मिले 6 हजार से ज्यादा मरीज

गुजरात में सोमवार को 6,021 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 2,854 लोग रिकवर हुए और 55 की मौत हो गई। अब तक यहां 3.53 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.17 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4855 मरीजों की मौत हो गई। 30,680 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

लगातार दूसरे दिन 1.60 लाख से ज्यादा मरीज मिले

आपको बता दे, सोमवार को देश में एक बार फिर 1.60 लाख से ज्यादा मरीज मिले. 96 हजार 727 ठीक हुए और 880 की मौत हो गई। एक दिन पहले रविवार को 1 लाख 59 हजार 914 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। देश में अब तक करीब 1.37 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1.22 करोड़ ठीक हो चुके हैं। 1 लाख 71 हजार 89 ने जान गंवाई है। एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में इस महीने 11 दिन में ही 6 लाख 78 हजार 519 की बढ़ोतरी हुई है। 1 अप्रैल को 5 लाख 80 हजार 387 एक्टिव केस थे, जो अब बढ़कर 12 लाख 58 हजार 906 हो गए हैं। सोमवार को इसमें 62,946 का इजाफा हुआ।