कांग्रेस ने 2013 में वक्फ कानून बदलकर बाबा साहेब के संविधान का किया अपमान, PM मोदी का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर वक्फ कानून को संविधान के खिलाफ जाकर बदलने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2013 में वक्फ कानून में संशोधन करके बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की मर्यादा को ठेस पहुंचाई। उन्होंने कहा कि वोटबैंक की राजनीति के चलते कांग्रेस ने वक्फ को संविधान से भी ऊपर मान लिया और कुछ कट्टरपंथी तत्वों को खुश करने के लिए आनन-फानन में यह बदलाव किया। इसका सबसे बड़ा नुकसान मुस्लिम समाज को ही उठाना पड़ा, जो शिक्षा, आर्थिक तरक्की और समाज की मुख्यधारा से दूर रहा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति का खामियाजा पूरे समाज को भुगतना पड़ा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर कांग्रेस को मुस्लिम समाज की इतनी चिंता थी, तो उसने कभी किसी मुस्लिम को पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाया?

प्रधानमंत्री मोदी ने नए वक्फ कानून का जिक्र करते हुए कहा कि अब किसी भी आदिवासी की जमीन को देश के किसी भी कोने में वक्फ बोर्ड छू भी नहीं सकेगा। नए प्रावधानों के तहत वक्फ की पवित्र भावना का सम्मान बना रहेगा और मुस्लिम समाज के गरीब, पसमांदा, महिलाओं, विधवाओं और बच्चों को उनका हक भी मिलेगा और सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने इसे असली सामाजिक न्याय का उदाहरण बताया।

कांग्रेस ने बाबा साहब का बार-बार अपमान किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ क्या किया। जब वे जीवित थे, तब कांग्रेस ने उन्हें बार-बार अपमानित किया और दो बार चुनाव हरवा दिया। पार्टी ने उन्हें राजनीतिक रूप से खत्म करने और सिस्टम से बाहर रखने की साजिश रची। इतना ही नहीं, उनकी मृत्यु के बाद भी कांग्रेस ने उनकी स्मृतियों को मिटाने की कोशिश की।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि बाबा साहब समानता के पक्षधर थे, लेकिन कांग्रेस ने देशभर में वोटबैंक की राजनीति का वायरस फैला दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने संविधान को सत्ता हासिल करने का मात्र एक हथियार बना लिया और जब-जब सत्ता पर संकट आया, तब-तब संविधान की आत्मा को कुचल दिया गया। आपातकाल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जब कांग्रेस ने संविधान की स्पिरिट को दबा दिया ताकि उनकी सत्ता बनी रहे।

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की 11 साल की यात्रा का प्रेरणा स्तंभ बाबा साहब का जीवन, उनका संघर्ष और उनका विचार रहा है। हर दिन, हर निर्णय और हर नीति बाबा साहब को समर्पित है। वंचित, पीड़ित, शोषित, गरीब, आदिवासी और महिलाएं—इन सभी के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना और उनके सपनों को साकार करना भाजपा सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि निरंतर और तेज़ विकास ही हमारी नीति है, और यही असली सामाजिक न्याय है।