श्रीलंका पहुंचा कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट, पहला मरीज मिलने के बाद मचा हडकंप

भारत में कहर बरपा चुका कोरोना का डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) अब अन्य देशों में संक्रमण तेजी से फैला रहा है। ताजा उदाहरण श्रीलंका है जहां इस वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है. अधिकारियों ने बताया कि समुदाय में डेल्टा वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। श्री जयवर्धनेप्रा विश्वविद्यालय के इम्यूनोलॉजी और मॉलिक्यूलर मेडिसिन के निदेशक डॉ चंडीमा जीवनंदरा का कहना है कि राजधानी कोलंबो से एकत्र किए गए पांच नमूनों में डेल्टा वेरिएंट का पता चला है।

डॉ जीवनंदरा का कहना है कि यहां इस वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। इससे पहले, क्वारंटीन सुविधा में दो लोगों में डेल्टा वैरिएंट का संक्रमण पाया गया था।

बता दें कि डेल्टा वैरिएंट का पहला मामला भारत में सामने आया था और कोरोना की दूसरी लहर के लिए येही वैरिएंट जिम्मेदार है। इसे बीमारी का अधिक संक्रमणीय वैरिएंट माना जाता है। नए साल के उत्सव और इस दौरान बाजारों में भीड़-भाड़ के बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है।

श्रीलंका में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 230,692 मामले सामने आ चुके हैं और 2,374 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

इंग्लैंड में डेल्टा वैरिएंट ने मचाया कहर

इंग्लैंड में डेल्टा वैरिएंट के मामले 11 दिन में दोगुने हो गए। कोरोना को लेकर संबसे सटीक शोध करने वाली संस्था इंपीरियल कॉलेज लंदन के अनुसंधानकर्ताओं ने अपने शोध में बताया है कि यह वैरिएंट इंग्लैंड समेत कई देशों में कोरोना की नई लहर बढ़ा सकता है। इसलिए टीकाकरण की रफ्तार और तेज करनी होगी।

इंपीरियल कॉलेज में संक्रामक रोग के प्रोफेसर स्टीवन रिले ने कहा, युवाओं में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। अगर यह वृद्धि इसी तरह जारी रही और बुजुर्ग भी प्रभावित हुए तो टीके 100 प्रतिशत कारगर नहीं होंगे। इससे अस्पतालों में भर्ती के मामले और मौतों की संख्या बढ़ेगी।