दिल्ली में फिर बढ़ने लगा कोरोना, एक्टिव मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी

दिल्ली में कोरोना के मामलों में फिर से इजाफा होने लग गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना के 65 नए मामले सामने आए। वहीं 36 मरीजों को छुट्टी दी गई। जबकि एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1441514 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इनमें से 1416010 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 25100 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिसंबर में अब तक कोरोना से तीन लोग अपनी जान गवां बैठे हैं। ओमिक्रोन के खतरे के बीच कोरोना के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।

दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कुल 14,41,514 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 14,16,010 मरीज इस वायरस को मात दे चुके हैं। अगर एक्टिव केस की बात करें तो यहां फिलहाल 404 लोग इस महामारी से जूझ रहे हैं। इनमें से 179 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 160 मरीज होम आइसोलेट हैं। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74% है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 95 कर दी गई है। वहीं एक दिन पहले कोरोना के 51 मामले आए थे और संक्रमण दर 0.10% थी। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए मंगलवार को 59429 टेस्ट हुए जिसमें 0.11% मरीज संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 51658 और रैपिड एंटीजन से 7771 टेस्ट हुए।