असम में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में 1,528 नए मरीज मिले; 26 की मौत

असम में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे है। रोजाना 1500-2000 के करीब मरीज मिल रहे है। बीते 24 घंटे यानी सोमवार की बात करे तो राज्य में 1,528 नए मरीज मिले वहीं, 1,830 मरीज ठीक भी हुए। इस दौरान 26 लोगों की मौत भी हुई। एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी असम स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक असम में मरने वालों की संख्या 5,162 तक पहुंच गई है। असम में अब तक 5,39,928 लोगों को रिकवर किया जा चुका है। सक्रिय मामलों की संख्या 13 हजार से ज्यादा है।

असम में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 13,582 है। असम में सर्वाधिक कोरोना के मामले कामरूप जिले से निकलकर सामने आए हैं। कामरूप (एम) जिले में 199, गोलाघाट में 131, लखीमपुर में 91 और कामरूप (आर) में 88 कोरोना रोगी मिले हैं।